Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold silver price became cheaper latest rates on the last business day of lockdown 4

Gold Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी में 530 रुपये का उछाल, जानें 18 से 24 कैरेट तक के सोने का ताजा रेट

Gold-Silver Price Today 29th May 2020: लॉकडाउन 4.0 के इस अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना सस्ता हुआ है। बुलियन मार्केट में गुरुवार के मुकाबले सोने-शुक्रवार चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 May 2020 09:07 AM
share Share
Follow Us on
Gold Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी में 530 रुपये का उछाल, जानें 18 से 24 कैरेट तक के सोने का ताजा रेट

Gold-Silver Price Today 29th May 2020: लॉकडाउन 4.0 के इस अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना सस्ता हुआ है। बुलियन मार्केट में गुरुवार के मुकाबले सोने-शुक्रवार चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का मूल्य 46819 रुपये पर आ गया। एक दिन पहले गुरुवार को यह 46995 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका था। बाद में यह 46929 पर पहुंच गया। पूरे दिन में सोना 66 रुपये कमजोर हुआ।

वहीं सुबह चांदी जहां 35 रुपये कमजोर होकर 47870 रुपये प्रति किलो थी बाद में 530 रुपये प्रति किलो बढ़त के साथ बंद हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 29 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे...

29 मई का फाइनल रेट

धातु 29 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 28 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 46929 46995 -66
Gold 995 46741 46807 -66
Gold 916 42987 43047 -60
Gold 750 35197 35246 -49
Gold 585 27453 27492 -39
Silver 999 48435 Rs/Kg 47905 Rs/Kg 530 Rs/Kg

29 मई सुबह का रेट

धातु 29 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 28 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 46819 46995 -176
Gold 995 46632 46807 -175
Gold 916 42886 43047 -161
Gold 750 35114 35246 -132
Gold 585 27389 27492 -103
Silver 999 47870 Rs/Kg 47905 Rs/Kg -35 Rs/Kg

स्रोत: Ibja

वहीं आज सुबह 23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 175 रुपये की गिरावट देखी जा रही था बाद में रेट में सुधार हुआ और सोने में गिरावट केवल 66 रुपये रह गई।। 23 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत आज सुबह 46632 रुपये पर आ गई, जबकि यह गुरुवार को 46105 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 161 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी देखी जा रही है। वहीं 18 कैरेट सोने का मूल्य 35114 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 

हाजिर मांग के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 130 रुपये की तेजी के साथ 46,535 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 130 रुपये या 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,535 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 2,650 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 158 रुपये या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,651 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 14,366 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।  वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,731.70 डॉलर प्रति औंस हो गया। 

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,619 रुपये प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 61 रुपये या 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,619 रुपये प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 11,077 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, सितंबर माह में डिलीवरी वाले चांदी की कीमत 82 रुपये या 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,242 रुपये प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 571 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.07 प्रतिशत की नरमी के साथ 17.95 डॉलर प्रति औंस रह गया। 

(इनपुट: भाषा)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें