Hindi NewsBusiness NewsGold silver on June 1 changed gold became cheaper and silver costlier in bullion market

Gold-Silver के 1 जून के रेट में बदलाव, सोना हुआ सस्ता और चांदी महंगी

आज 24 कैरेट सोना 277 रुपये सस्ता होकर 60113 रुपये पर खुला और चांदी 362 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 71350 के भाव पर खुली। आइए जानें जीएसटी समेत 14 से 24 कैरेट गोल्ड की कीमत इस समय क्या होगी?

Gold-Silver के 1 जून के रेट में बदलाव, सोना हुआ सस्ता और चांदी महंगी
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 June 2023 01:09 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price 1 June 2023: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में बदलाव नजर आ रहा है। आज चांदी महंगी हुई है तो सोना सस्ता। आज 24 कैरेट सोना 277 रुपये सस्ता होकर 60113 रुपये पर खुला और चांदी 362 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 71350 के भाव पर खुली। आइए जानें जीएसटी समेत 14 से 24 कैरेट गोल्ड की कीमत इस समय क्या होगी?

अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 1626  रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 6000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है। सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। 

जीएसटी समेत ये हैं गोल्ड-सिल्वर के रेट

आज 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 61916 रुपये पर है। सर्राफा बाजारों में चांदी जीएसटी समेत 73490 रुपये प्रति किलो पड़ेगी। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 61668 रुपये है। आज यह 59872 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। 22 कैरेट गोल्ड का भाव अब 3 फीसद जीएसटी के साथ 56715 रुपये है। आज यह 55064 रुपये पर खुला। जबकि, 18 कैरेट का भाव अब जीएसटी समेत 46437 रुपये है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 35166 रुपये है। जीएसटी समेत इसका भाव 36220 रुपये होगा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें