Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Silver Fresh Gold Price Silver Fresh Rate Gold Silver Today Gold Today Price Gold rate in future

सोने-चांदी के दाम में गिरावट, जानें कितना सस्ता हो सकता है Gold

ईरान-अमेरिका के बीच तनाव को लेकर शेयर बाजार और सराफा मार्केट में सबसे ज्यादा उथल-पुथल रही। 6 जनवरी से लेकर 10 जनवरी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला वहीं सराफा बाजार में...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2020 09:11 AM
हमें फॉलो करें

ईरान-अमेरिका के बीच तनाव को लेकर शेयर बाजार और सराफा मार्केट में सबसे ज्यादा उथल-पुथल रही। 6 जनवरी से लेकर 10 जनवरी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला वहीं सराफा बाजार में सोने का रेट जहां रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ वहीं गोते भी लगाया। सोने की चमक गुरुवार और शुक्रवार को फीकी पड़ गई। 

दरअसल अमेरिकी बेस पर ईरान के हमले के बाद लग रहा था अमेरिका इसका माकूल जवाब देगा। तनाव बढ़ने की आशंका में 6 जनवरी को घरेलू शेयर बाजार जहां धड़ाम हुए वहीं सोने की चमक बढ़ गई। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के बाद दोनों देशों में तनवा थोड़ा कम हुआ तो शेयर बाजार में रौनक लौटी और सोने की कीमत गिरने लगी। 9 जनवरी को सोना जहां 766 रुपये गिरकर 40,634 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं शेयर बाजार में सेंसेक्स 635 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। 

रुपया मजबूत होने तथा कमजोर वैश्विक रुख के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत भी 1,148 रुपये की हानि के साथ 47,932 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। बुधवार को यह भाव 49,080 रुपये रहा था।

शुक्रवार को भी फीकी रही सोने-चांदी की चमक

वहीं सोना 80 रुपये और चांदी 200 रुपये गिरी कमजोर अंतरराष्ट्रीय रुख और रुपया मजबूत होने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 80 रुपये की गिरावट के साथ 40,554 रुपये प्रति10 ग्राम रह गया। गुरुवार को सोना 40,634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 47,695 रुपये प्रति किलो रह गई। विशेषज्ञों ने बताया कि अमेरिका चुनाव तक सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है।

 
ऐसी रही सोने और शेयर बाजार की चाल

तारीख सेंसेक्स निफ्टी सोना
6 जनवरी 2020 -788 -234 857
7 जनवरी 2020 193 60 -420
8 जनवरी 2020 -51 -28 485
9 जनवरी 2020 635 191 -766
10 जनवरी 2020 147 40 -80

प्रबंधक (शोध) केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना फरवरी वायदा में 39,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 40,000 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं। इस सौदे के लिए 40,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं। चांदी मार्च वायदा में 46,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,800 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है। इस सौदे के लिए 47,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है। 

मॉर्निंगस्टार इंवेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषण

प्रबंधक (शोध) हिंमाशु श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले समय में स्वर्ण इटीएफ में निवेश और तेजी से बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच पनपे हालिया तनाव से वैश्विक अर्थव्यवस्था को हो सकने वाले जोखिम को देखते हुए निवेशक स्वर्ण ईटीएफ का रुख कर सकते हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें