Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold silver fall on weak global cues muted demand

खुशखबरी: सोने का भाव गिरा, चांदी 615 रुपये टूटी

वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर चांदी में एक प्रतिशत की गिरावट के दबाव में दिल्ली सरार्फा बाजार में चांदी शनिवार को 615 रुपये लुढ़ककर करीब 17 महीने के निचले स्तर 36,560 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।...

खुशखबरी: सोने का भाव गिरा, चांदी 615 रुपये टूटी
नई दिल्ली। एजेंसी Sat, 1 Dec 2018 06:38 PM
हमें फॉलो करें

वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर चांदी में एक प्रतिशत की गिरावट के दबाव में दिल्ली सरार्फा बाजार में चांदी शनिवार को 615 रुपये लुढ़ककर करीब 17 महीने के निचले स्तर 36,560 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। सोना भी 15 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 31,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। 

बैंक कर्मचारी संगठनों की 26 दिसंबर को हड़ताल की चेतावनी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को चांदी हाजिर 0.13 डॉलर (करीब एक प्रतिशत) फिसलकर 14.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। इसका असर आज स्थानीय बाजार में कारोबार शुरू होने पर दिखा और चांदी 1.66 प्रतिशत लुढ़क गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वहां सोना हाजिर 1.80 डॉलर की गिरावट में 1,222.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.60 डॉलर टूटकर 1,227.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 72 हजार और 73 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें