ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold shines due to jewelers demand silver softens

ज्वेलरों की लिवाली से चमका सोना, चांदी के तेवर नरम

मजबूत वैश्विक रुख के साथ घरेलू आभूषण कारोबारियों के लिवाली बढ़ाने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 15 रुपये सुधरकर 31,585 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके साथ ही सोने में दो दिन से...

ज्वेलरों की लिवाली से चमका सोना, चांदी के तेवर नरम
एजेंसी,नई दिल्लीFri, 22 Jun 2018 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मजबूत वैश्विक रुख के साथ घरेलू आभूषण कारोबारियों के लिवाली बढ़ाने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 15 रुपये सुधरकर 31,585 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके साथ ही सोने में दो दिन से जारी गिरावट थम गई। वहीं,चांदी सिक्का निर्माताओं एवं औद्योगिक इकाइयों का उठाव घटने से 250 रुपये गिरकर 40,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मामूली 15 रुपये सुधरकर क्रमश: 31,585 रुपये और 31,435 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। पिछले दो दिनों में सोना 330 रुपये टूटा था। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही। वहीं, दूसरी ओर चांदी हाजिर 250 रुपये गिरकर 40,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 105 रुपये गिरकर 39,595 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 76,000 और 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहा। 

डॉलर की कमजोरी से सोने में मजबूती
कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से पीली धातु की कीमत में सुधार देखा गया। मुनाफावसूली से डॉलर 11 माह के उच्च स्तर से नीचे आ गया, जिससे वैश्विक स्तर पर सोने में मजबूती रही। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.09 प्रतिशत बढ़कर 1,268 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसके अलावा, घरेलू आभूषण कारोबारियों की बढ़ी लिवाली ने भी सोने के तेजी का समर्थन किया।   

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें