Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold shines by 3 percent on MCX silver becomes four and a half percent strong

एमसीएक्स पर सोना तीन फीसद चमका, चांदी साढ़े चार फीसद हुई मजबूत

विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के साथ ही शादियों के सीजन को देखते हुए घरेलू स्तर पर मांग बढ़ने से बीते सप्ताह वायदा बाजार में सोने-चांदी के भाव चढ़ गए। एमसीएक्स वायदा बाजार में सोने की...

Drigraj Madheshia एजेंसी, मुंबईSun, 11 April 2021 03:21 PM
हमें फॉलो करें

विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के साथ ही शादियों के सीजन को देखते हुए घरेलू स्तर पर मांग बढ़ने से बीते सप्ताह वायदा बाजार में सोने-चांदी के भाव चढ़ गए। एमसीएक्स वायदा बाजार में सोने की कीमत बीते सप्ताह 1,426 रुपये यानी 3.16 फीसद बढ़कर 46,593 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। सोना मिनी भी 1,381 रुपये यानी 3.07 फीसद की साप्ताहिक बढ़त में अंतिम कारोबारी दिवस पर 46,344 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि विदेशों में सोने-चांदी के दाम बढ़ने के साथ ही घरेलू स्तर पर भी वैवाहिक मांग आ रही है। इसीलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार की तुलना में देश में सोना अधिक महंगा हुआ है। विदेशों में बीते सप्ताह सोना हाजिर 30.30 डॉलर यानी 1.77 फीसद की छलांग लगाकर 1,744.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।  जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 32.10 डॉलर यानी 1.88 फीसद की तेजी के साथ शुक्रवार को 1,744.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। 

घरेलू स्तर पर चांदी समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 2,974 रुपये यानी 4.65 फीसद महंगी हुई और सप्ताहांत पर 66,983 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी मिनी की कीमत 2,774 रुपये यानी 4.32 फीसद बढ़कर 67,021 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 1.07 डॉलर यानी 4.42 फीसद की साप्ताहिक तेजी के साथ 25.28 पर रही। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें