Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold rise by Rs 200 price fall too

खुशखबरीः सोना 200 रुपये और सस्ता हुआ, चांदी की चमक भी फीकी

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग की नरमी के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 200 रुपये और टूटकर 31,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। यह पिछले एक माह का...

एजेंसी नई दिल्लीFri, 16 March 2018 04:20 PM
हमें फॉलो करें

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग की नरमी के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 200 रुपये और टूटकर 31,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। यह पिछले एक माह का सबसे निचला स्तर है। चांदी भाव भी 150 रुपये गिरकर 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता का भाव में 200 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 31,250 रुपये और 31,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे। गुरुवार को सोने की कीमत में 65 रुपये रुपये की गिरावट आई थी। हालांकि गिन्नी की कीमत 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बंद हुई। चांदी तैयार के भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी वाली चांदी का भाव भी 210 रुपये टूटकर 38,560 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्कों के भाव में भी 1,000 रुपये प्रति सैकड़ा के हिसाब से गिरावट आई। इसके भाव 73,000 रुपये लिवाली और 74,000 रुपये बिकवाली प्रति सैकड़ा दर्ज किए गए।

बाजार विशेषज्ञों  के अनुसार बाजार में स्थानीय खुदरा विक्रेताओं और आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग से सोने का भाव गिरा। इसके अलावा विदेशी बाजारों में भी कमजोर रुख से कीमतों पर दबाव देखा गया, क्योंकि निवेशकों को अगले हफ्ते होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक का इंतजार है एवं डॉलर के मजबूत होने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग भी घटी है। वैश्विक बाजार में न्यूयॉर्क में सोना 0.64 फीसदी टूटकर 1,315.70 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 0.85 फीसदी गिरकर 16.37 डॉलर प्रति औंस रही।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें