ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessgold rings bracelet necklace sold to deal with cash shortage in corona crisis in thailand Bangkok

कोरोना काल में सोना बेचकर पेट भरने को मजबूर हुए थाईलैंडवासी, कैश के लिए साेने के कंगन, हार और अंगूठियां बेचने वालों का लगा तांता

दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 20,52, 508 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 1,32, 922 की मौत हो चुकी है। पांच लाख 8 हजार 387 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। थाईलैंडवासी बैंकाक के चाइनाटाऊन इन दिनों अलग दृश्य है।...

कोरोना काल में सोना बेचकर पेट भरने को मजबूर हुए थाईलैंडवासी, कैश के लिए साेने के कंगन, हार और अंगूठियां बेचने वालों का लगा तांता
Drigrajएजेंसी,बैंकॉकThu, 16 Apr 2020 10:55 AM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 20,52, 508 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 1,32, 922 की मौत हो चुकी है। पांच लाख 8 हजार 387 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। थाईलैंडवासी बैंकाक के चाइनाटाऊन इन दिनों अलग दृश्य है। वहां सोने के आभूषण बेचने वालों का तांता दिखता है।कोरोना वायरस संकट के कारण अर्थव्यवस्था बदहाल है। कोरोना के कारण देश में उपजे संकट में नकदी की कमी से निपटने के लिए लोग साेना बेच रहे है। सोना इस समय अच्छे दाम पर बिक भी रहा है। अमेरिका के अगुवाई में वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्थाओं को फिर से मजबूत करने के लिए अरबों डॉलर के प्रोत्साहन उपायों के बीच मंगलवार को सोने का भाव 1,731.25 डॉलर प्रति औंस के सात साल के उच्चतम स्तर को छू गया।

यह भी पढ़ें: सोने के भाव ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, जानें आज 10 ग्राम Gold का रेट

 कई लोग ने हालिया आर्थिक कठिनाई के समय इस कीमती धातु को बेचकर लाभ कमाने के लिए ललचा रहे हैं। कई थाइलैंडवासी अच्छे समय में निवेश के रूप में सोने के आभूषण खरीदते हैं और जब कीमतें बढ़ती हैं या आर्थिक दिक्कत का वक्त होता है उस वक्त इसकी बिक्री कर देते हैं।

यह भी पढ़ें: ITR भरने की तारीख बढ़ने की उम्मीद, जल्द हो सकता है नए डेट का ऐलान

बैंकाक में, जहां एक पखवाड़े से लॉकडाउन की स्थिति है, वहां भी सैकड़ों की संख्या में लोग सोने की कीमत में 20 प्रतिशत की तेजी का लाभ काटने के लिए बैंकॉक के चाइनाटाउन,याओवरट आ रहे हैं, जहां वे अपने कंगन, हार और अंगूठियां बेच रहे हैं।  सड़क किनारे खोमचा लगाने वाले 39 वर्षीय तनकम प्रॉमियूयेन ने कहा ,' मेरे पर कोई बचत नहीं है। इस लिए मैंने पास पड़ा सोना बेचने का निश्चय किया है ताकि इस कठिन समय में जीवन चलाने के लिए कुछ नकदी मिल सके।  ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष जित्ती तांगसिटपाकडी ने कहा कि व्यापारियों ने यहां करोड़ो डॉलर का सोना खरीदा है।

 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े