ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessgold rate is down because of less demand

सोने में दाम में आई गिरावट, जानें आज का रेट 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली सरार्फा बाजार में बुधवार को सोना 70 रुपये उतरकर 35,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा जबकि चांदी 660 रुपये उछलकर 40 जार रुपये के...

सोने में दाम में आई गिरावट, जानें आज का रेट 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 17 Jul 2019 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली सरार्फा बाजार में बुधवार को सोना 70 रुपये उतरकर 35,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा जबकि चांदी 660 रुपये उछलकर 40 जार रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर 40,190 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को वहाँ सोना हाजिर 0.34 प्रतिशत गिरकर 1,401.21 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 0.33 प्रतिशत गिरकर 1404.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

इस दौरान चाँदी हाजिर 0.18 प्रतिशत चढ़कर 15.58 डॉलर प्रति औंस बिकी। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 70 रुपये उतरकर 35,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना बिटूर भी इतना ही गिरकर 35,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 27,400 रुपये पर स्थिर रही।

वैश्विक स्तर पर रही तेजी के साथ ही औद्योगिकी मांग आने से चाँदी हाजिर 660 रुपये उछलकर 40 हजार रुपये के पार 40,190रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चाँदी वायदा 6870 रुपये की बढ़त में 39,397 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 81 हजार और 82 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

दिल्ली सरार्फा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे..

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 35,500 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 35,330 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 40,190 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,397 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 81,000 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 82,000 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 27,400 रुपये

अगले 15 दिन में हो जाएगी SBI बैंक की ये सर्विस फ्री, करोड़ों लोगों को होगा फायदा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें