ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold prices rose marginally before Dhanteras know the latest price

Gold Price Today: धनतरेस से पहले सोने के भाव में आई मामूली तेजी, जानें ताजा भाव

Gold Price Today 11th November 2020: धनतेरस और दिवाली से पहले आज सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में आज मामूली तेजी देखने को मिली। आज यानी 11 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड...

Gold Price Today: धनतरेस से पहले सोने के भाव में आई मामूली तेजी, जानें ताजा भाव
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 11 Nov 2020 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

Gold Price Today 11th November 2020: धनतेरस और दिवाली से पहले आज सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में आज मामूली तेजी देखने को मिली। आज यानी 11 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड 93 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरकर 50758 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं चांदी के हाजिर भाव में भी 1,111 रुपये की तेजी के साथ 62895 रुपये पर खुली। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 11 नवंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

फाइनल रेट

धातु 11 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 10 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 50708 50665 43
Gold 995 (23 कैरेट) 50505 50462 43
Gold 916 (22 कैरेट) 46449 46409 40
Gold 750 (18 कैरेट) 38301 37999 302
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29664 29639 25
Silver 999 62440 61784 656

दिल्ली सर्राफा बाजार में आया सुधार

वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव बुधवार को तीन रुपये की मामूली बढ़त लिए रहा। वहीं चांदी के भाव में 451 रुपये तक की तेजी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोना तीन रुपये बढ़कर 50,114 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। जबकि चांदी भाव 451 रुपये की तेजी के साथ 62,023 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए।

पिछले कारोबारी दिवस में सोना 50,111 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61,572 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ''दिल्ली सर्राफा के हाजिर बाजार में 24 कैरट के सोने का भाव तीन रुपये बढ़ा। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव रहना और रुपये के मूल्य में ह्रास होना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना भाव हल्का बढ़कर 1,877 डॉलर और चांदी समान स्तर पर रहते हुए 24.20 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 

सुबह का रेट

धातु 11 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 10 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 50758 50665 93
Gold 995 (23 कैरेट) 50555 50462 93
Gold 916 (22 कैरेट) 46494 46409 85
Gold 750 (18 कैरेट) 38069 37999 70
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29693 29639 54
Silver 999 62895 61784 1,111

 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें