ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold prices rise by Rs 250 silver rise too

त्योहारी मांग बढ़ने सोने की कीमतों में 250 रुपये का उछाल, चांदी भी हुई महंगी

विदेशों में मजबूती के रुख और नवरात्र में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लगातार लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 250 रुपये बढ़कर 31,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों और...

त्योहारी मांग बढ़ने सोने की कीमतों में 250 रुपये का उछाल, चांदी भी हुई महंगी
एजेंसी,नई दिल्लीFri, 23 Mar 2018 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

विदेशों में मजबूती के रुख और नवरात्र में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लगातार लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 250 रुपये बढ़कर 31,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 50 रुपये चढ़कर 39,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 250 रुपये चढ़कर क्रमश: 31,750 रुपये और 31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। गुरुवार के कारोबार में सोने में 150 रुपये की तेजी आई थी। हालांकि, गिन्नी का भाव 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रहा। चांदी तैयार भी 50 रुपये की तेजी के साथ 39,550 रुपये किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव पांच रुपये चढ़कर 38,780 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। हालांकि, चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये  पर स्थिर रहा।

शेयर-डॉलर की कमजोरी से भी चमका सोना
बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वादे के मुताबिक चीन विरोधी शुल्क की ओर कदम उठाने के बाद वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका से निवेशकों के बीच सर्राफा मांग बढ़ गई और डॉलर कमजोर हो गया। इस स्थिति के बीच वैश्विक बाजार में सोने की कीमत दो सप्ताह के उच्च स्तर को छू गई और कारोबारी धारणा में बेहतरी का रुख कायम हो गया। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में नवरात्र के लिए स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग जारी रहने और दूसरी तरफ लुढ़कते शेयर बाजार से निवेश का रुख सर्राफा बाजार की ओर मुड़ने से भी बहुमूल्य धातुओं की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,340.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। जबकि चांदी 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16.50 डॉलर प्रति औंस हो गई। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें