Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold prices fell by Rs 3740 silver fell by Rs 5890 in a week

एक सप्ताह में 3,740 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी 5,890 रुपये लुढ़की

दुनिया भर के शेयर बाजार कोरोना के कहर से जार-जार हैं तो वहीं सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बीता हफ्ता न केवल शेयर बाजार के लिए बल्कि सर्राफा बाजार के लिए भी भारी उथल-पुथल...

Drigraj Madheshia । एजेंसी , नई दिल्लीMon, 16 March 2020 08:09 AM
हमें फॉलो करें

दुनिया भर के शेयर बाजार कोरोना के कहर से जार-जार हैं तो वहीं सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बीता हफ्ता न केवल शेयर बाजार के लिए बल्कि सर्राफा बाजार के लिए भी भारी उथल-पुथल भरा रहा। सेंसेक्स-निफ्टी ऐतिहासिक स्तर तक गिरे तो वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सवा महीने के निचले स्तर 41,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वैश्विक स्तर पर चांदी में भी भारी गिरावट रही। बीते सप्ताह सोना आठ % से अधिक टूटा।

पूरे सप्ताह के दौरान सोना 3,740 रुपये यानी 8.24 % सस्ता हुआ और सप्ताहांत पर 41,670 रुपये प्रति दस ग्राम बिका। यह 6 फरवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। चांदी भी 5,890 रुपये यानी 12.18 % की भारी साप्ताहिक गिरावट के साथ 42,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई जो 3 अगस्त 2019 के बाद का निचला स्तर है।

विदेशों में रही सात साल से अधिक की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट के कारण स्थानीय बाजार में भी सोने-चांदी पर दबाव रहा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 147.85 डॉलर यानी 8.82 प्रतिशत लुढ़ककर 1,529.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 144.10 डॉलर की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 1,528.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। सिक्का लिवाली और बिकवाली 60-60 रुपये की नरमी के साथ क्रमश: 900 और 910 रुपये प्रति इकाई पर रहे। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें