Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Today sona hua mehanga chandi hui sasti buy 10 grams of gold for Rs 29481 - Business News India

Gold Price Today: सोने के बढ़े भाव, चांदी के गिरे, 29481 रुपये में खरीदें 10 ग्राम गोल्ड

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 37796 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ  38929 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 29481 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

Gold Price Today: सोने के बढ़े भाव, चांदी के गिरे, 29481 रुपये में खरीदें 10 ग्राम गोल्ड
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 May 2022 12:52 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 19th May 2022:  सर्राफा बाजारों में आज सोना (Gold Rate Today) जहां महंगा हुआ है वहीं, चांदी (Silver Price Today) पहले से अधिक सस्ती। आज यानी गुरुवार एक किलो चांदी की कीमत अब  593 रुपये कम होकर 60556 रुपये पर खुली। जबकि, आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 112  रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 50395 रुपये के रेट से खुला। 

अब सोना अपने ऑल टाइम हाई 56200 रुपये से केवल 5731 रुपये प्रति 10 ग्राम  सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 15444  रुपये प्रति किलो सस्ती है।  इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट सोना 3 फीसद GST के साथ 51906 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 62372 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 37796 रुपये

सोने से बने जेवरों में सबसे अधिक उपयोग होने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 37796 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ  38929 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 29481 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 30365 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। 

मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50193 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 51698 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से, जबकि इस पर ज्वैलरी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर का मुनाफा अलग से है। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  46162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। 3 फीसद GST के साथ यह 47546 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी  मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें