Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Today sona chandi sasta if you are not taking 18 carat gold by paying 22 carat check actual rate here - Business News India

Gold Price Today: सोना 764 रुपये हुआ सस्ता, चांदी में 1,592 रुपये की गिरावट, यहां चेक करें जीएसटी समेत रेट

यह शिकायत आम है कि ज्वेलर्स 22 कैरेट गोल्ड की कीमत लेकर 18 कैरेट गोल्ड थमा देते हैं। अगर आपको भी यही लगता है तो यहां सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट के साथ जीएसटी और ज्वेलर्स के संभावित मुनाफे को जान लें।

Gold Price Today: सोना 764 रुपये हुआ सस्ता, चांदी में 1,592 रुपये की गिरावट, यहां चेक करें जीएसटी समेत रेट
Drigraj Madheshia दृगराज मद्धेशिया, नई दिल्लीWed, 17 Aug 2022 05:29 AM
हमें फॉलो करें

Gold Silver Price Today 16th August 2022: दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 764 रुपया गिरकर 52,347 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पीटीआई के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 53,111 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस दौरान चांदी की कीमत भी 1,592 रुपये लुढ़ककर 58,277 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 59,869 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में कल रात आई गिरावट को दर्शाते हुए एमसीएक्स में सोने की कीमत में गिरावट आई।'' अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घटकर 1,775 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 20.13 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।

उधरइंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट शुद्ध सोना शुक्रवार 12 अगस्त के बंद भाव 52461 के मुकाबले 16 अगस्त मंगलवार को 281 रुपये गिरकर 52180 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला और शाम तक 400 रुपये सस्ता होकर 52061 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, चांदी 447 रुपये सस्ती होकर 57905 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली और 631 रुपये गिरकर 57721 के स्तर पर बंद हुई। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है। 

अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से  56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4193 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 18287 रुपये सस्ती है। 

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 53622 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 58985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 59452 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 65397 रुपये में देगा।

 22 व 23 कैरेट गोल्ड के भाव

आज 23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 51971 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला और 51853 के औसत रेट से बंद हुआ। इस पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 58749 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  47797 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और 47688 पर बंद हुआ। तीन फीसद GST के साथ यह 49118 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 54030 रुपये का पड़ेगा।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39046 रुपये

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39046 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ  40217 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 44239 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव 30465 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 31369 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 34506 रुपये का पड़ेगा।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें