Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price today silver price huge surge sona bhaav also hike check 10 gram gold latest rate on 19 jan - Business News India

Gold Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी 1,402 रुपये चढ़ी, चेक करें आज कितने पर पहुंच गया 10 ग्राम गोल्‍ड

Gold silver Price Today 19 January: भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी (Sone-Chandi Ke bhaav) के दाम जारी कर दिए गए। आज 19 जनवरी को सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है। सर्राफा...

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Jan 2022 02:04 PM
हमें फॉलो करें

Gold silver Price Today 19 January: भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी (Sone-Chandi Ke bhaav) के दाम जारी कर दिए गए। आज 19 जनवरी को सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है। सर्राफा बाजारों में चांदी के भाव (Silver rate) में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। आज एक किलो चांदी मंगलवार के बंद रेट के मुकाबले 61602 रुपये से 63004 रुपये पर पहुंच गई। यानी आज चांदी 1402 रुपये महंगी हुई है। 
वहीं, 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव (Gold rate) मंगलवार के बंद रेट के मुकाबले 82 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 48,204 रुपये पर पहुंच गया है। उधर, 14 कैरेट सोने का भाव आज 48 रुपये बढ़कर 28199 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 

14 से 24 कैरेट गोल्ड के ताजा रेट्स 
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक, 24 कैरेट शुद्ध गोल्ड आज 48204 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिल रहा है। 22 कैरेट सोने का भाव 44155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36153 रुपये है। वहीं, 14 कैरेट सोने का भाव 28199 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। बता दें कि इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। 

Gold-Silver Price today (19 Jan 2022)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

स्रोत: IBJA

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

ऐसे करें शुद्धता की पहचान
24 कैरेट शुद्ध सोने पर 999 लिखा होता है। 
22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा होता है। 
21 कैरेट सोने की पहचान 875 लिखा होगा। 
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है। 
 14 कैरट ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है।

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
अगर आप सोना-चांदी खरीदने जा रहे हैं तो पहले रेट जरूर चेक कर लें। आप मिस्ड कॉल से भी रेट पता कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। मिस्ड कॉल देते ही एसएमएस के जरिए आपको लेटेस्ट रेट्स मिल जाएंगे। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें