Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price today is cheaper sold at rs 49247 per 10 gram in bullion market 14 July 2020

सोना-चांदी सस्ता, जानें 24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक के Gold का ताजा भाव

Gold Price Today 14th July 2020: कई दिनों के बाद साेना सस्ता हुआ है। वहीं चांदी के तवर भी नरम हुए है। मंगलवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने की कीमत 207 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 July 2020 08:13 AM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 14th July 2020: कई दिनों के बाद साेना सस्ता हुआ है। वहीं चांदी के तवर भी नरम हुए है। मंगलवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने की कीमत 207 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 49117 रुपये पर बंद हुई। जबकि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 114 रुपये की गिरावट के साथ 49,996 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। अन्य बाजारों में  23 कैरेट सोने का भाव भी 206 रुपये गिरकर 48920 रुपये पर आ गया। 22 कैरेट सोना मंगलवार को 190 रुपये सस्ता होकर 44991 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका। चांदी 425 रुपये प्रति किलो नरम रही। 

14 जुलाई का फाइनल रेट

धातु 14 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 13 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49117 49324 -207
Gold 995 (23 कैरेट) 48920 49126 -206
Gold 916 (22 कैरेट) 44991 45181 -190
Gold 750 (18 कैरेट) 36838 36993 -155
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28733 28855 -122
Silver 999 51355 Rs/Kg 51780 -425

स्रोत:  ibjarates

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 49,996 रुपये प्रति 10 ग्राम

बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में तकनीकी गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 114 रुपये की गिरावट के साथ 49,996 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।  सोमवार को सोना 50,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 140 रुपये नीचे खिसक कर 53,427 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। सोमवार को इसका बंद भाव 53,567 रुपये था। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तकनीकी सुधार आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोना 114 रुपये नरम पड़ गया।   अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरम हो कर 1,798 डॉलर प्रति औंस और चांदी मामूली सुधार के साथ 19.03 डॉलर प्रति औंस पर थी।

14 जुलाई सुबह का रेट

धातु 14 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 13 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49247 49324 -77
Gold 995 (23 कैरेट) 49050 49126 -76
Gold 916 (22 कैरेट) 45110 45181 -71
Gold 750 (18 कैरेट) 36935 36993 -58
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28809 28855 -46
Silver 999 51793 Rs/Kg 51780 13

सोना कब होगा सस्ता

जबतक कोरोना का संक्रमण दुनिया भर के देशों में बढ़ता रहेगा तब तक सोने की कीमतें कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे। ऐसा कहना है केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर केडिया का। केडिया के मुताबिक सोने के दाम तभी गिरेंगे, जब मार्केट में कोई कोरोना की वैक्सीन आ जाए और वह सफल भी हो। इसके अलावा  भारत और चीन सोना नहीं खरीदते हैं तो दाम कुछ कम हो सकते हैं। फिर भी सोना 44000 से नीचे नहीं जाएगा। 

gold

रत्न, आभूषण की घट गई मांग

कोविड-19 संकट के चलते वैश्विक स्तर पर गिरी मांग से देश का रत्न और आभूषण निर्यात जून में 34.72 प्रतिशत गिरकर 1.64 अरब डॉलर (करीब 12,333 करोड़ रुपये) रह गया। रत्न और आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने यह जानकारी दी। पिछले साल जून में देश का रत्न-आभूषण निर्यात जून में 2.52 अरब डॉलर यानी 18,951 करोड़ रुपये का था।

देश के कुल निर्यात में इस क्षेत्र की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत है। हाथ की कारीगरी के चलते यह बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देने वाला क्षेत्र है। जीजेईपीसी के चेयरमैन कोलिन शाह ने कोविड-19 संक्रमण फैलने के बाद से कई देशों ने विभिन्न तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। इससे वैश्विक स्तर पर आर्थिक नरमी आने के चलते रत्न-आभूषण की मांग और निर्यात में लगातार कमी आ रही है। हालांकि चीन, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में फिर से मांग सुधर रही है।

इनपुट: भाषा

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें