Gold price today increase rs 1237 and reach above rs 54000 level on 18th august शानदार बढ़त के साथ सोना चमका, जानिए आज का सोने का भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price today increase rs 1237 and reach above rs 54000 level on 18th august

शानदार बढ़त के साथ सोना चमका, जानिए आज का सोने का भाव

Gold Price Today 18th August 2020: मंगलवार को सोने के भाव में जबरदस्त तेजी आई। देश भर के सर्राफा बाजार में सोमवार की तुलना में 10 ग्राम सोने का हाजिर भाव 941 रुपये बढ़कर 53,815 रुपये...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Aug 2020 07:26 AM
share Share
Follow Us on
शानदार बढ़त के साथ सोना चमका, जानिए आज का सोने का भाव

Gold Price Today 18th August 2020: मंगलवार को सोने के भाव में जबरदस्त तेजी आई। देश भर के सर्राफा बाजार में सोमवार की तुलना में 10 ग्राम सोने का हाजिर भाव 941 रुपये बढ़कर 53,815 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, एक किलो चांदी का हाजिर भाव 1,964 रुपये की तेजी के साथ 69,998 पर बंद हुआ। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 18 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु 18 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 17 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 53815 52874 941 Gold 995 (23 कैरेट) 53600 52662 938 Gold 916 (22 कैरेट) 49295 48433  862 Gold 750 (18 कैरेट) 40361 39656 705 Gold 585 ( 14 कैरेट) 31482 30931 551 Silver 999 69998 Rs/Kg 68034 Rs/Kg 1,964 Rs/Kg

 

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।