Gold Price Today: सोने के दाम में जोरदार तेजी, झटके में 1000 रुपये तक महंगा हो गया गोल्ड, चांदी हुई सस्ती
: सोने-चांदी के रेट में आज शुक्रवार 1 जुलाई को बड़ा बदलाव हुआ है। आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना (Gold price today) 968 रुपये महंगा हुआ है।

इस खबर को सुनें
Gold Price Today: सोने-चांदी के रेट में आज शुक्रवार 1 जुलाई को बड़ा बदलाव हुआ है। आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना (Gold price today) 968 रुपये महंगा हुआ है और यह 51849 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर पहुंच गया। वहीं, चांदी आज सस्ती हुई है। चांदी के रेट में 403 रुपये की गिरावट आई है। एक किलो चांदी की कीमत (silver price tpday) 58400 रुपये हो गई है।
जानें कैरेट वाइज रेट
अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51641 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। 23 कैरेट गोल्ड की कीमत में 982 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 903 रुपये महंगा होकर 47494 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 740 रुपये बढ़कर 38887 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 30332 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
