Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Today Gold prices fall again today silver also becomes cheaper Check Latest Rate - Business News India

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज फिर गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती; चेक करें लेटेस्ट रेट 

Gold Price Today 2nd Dec: शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में अगर आप भी सोने और चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। आज फिर सोने और चांदी की कीमतों गिरावट देखने को मिला...

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज फिर गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती; चेक करें लेटेस्ट रेट 
Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Thu, 2 Dec 2021 12:33 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 2nd Dec: शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में अगर आप भी सोने और चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। आज फिर सोने और चांदी की कीमतों गिरावट देखने को मिला है। कल के मुकाबले 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 189 रुपये कम हुआ है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी 2 दिसंबर के भाव इस प्रकार हैं...

 

धातु 2 दिसंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) 1 दिसंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 47618 47807 -189
Gold 995 (23 कैरेट) 47427 47616 -189
Gold 916 (22 कैरेट) 43618 43791 -173
Gold 750 (18 कैरेट) 35714 35855 -141
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27857 27967 -110
Silver 999 60727 Rs/Kg 62069 Rs/Kg  -1342Rs/Kg


IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें