Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Today Gold becomes cheaper silver becomes stronger know the latest price of 14 to 24 carats in bullion market

Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी हुई मजबूत, जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड के ताजा भाव

Gold Price Today 10th June 2021 : सर्राफा बाजार में सोने के हाजिर भाव में गुरुवार को जहां गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं, चांदी महंगी हो गई। देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 June 2021 07:05 AM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 10th June 2021 : सर्राफा बाजार में सोने के हाजिर भाव में गुरुवार को जहां गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं, चांदी महंगी हो गई। देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 138 रुपये कम होकर 48843 पर खुली और 23211 रुपये सस्ती होकर 48750 पर बंद हुई। वहीं चांदी के रेट में 405 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 10 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु 10 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 9 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 48750 48981 -231
Gold 995 (23 कैरेट) 48555 48785 -230
Gold 916 (22 कैरेट) 44655 44867 -212
Gold 750 (18 कैरेट) 36563 36736 -173
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28519 28654 -135
Silver 999 71224 Rs/Kg 70819 Rs/Kg 405 Rs/Kg

 
बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 259 रुपये, चांदी 110 रुपये लुढ़की

वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में कमजोर रुख के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 259 रुपये की गिरावट के साथ 48,127 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।  पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,386 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।  इसी तरह चांदी भी 110 रुपये टूटकर 70,274 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,384 रुपये प्रति किलोग्राम था।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,880 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 27.65 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना रहा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''न्यूयॉर्क के कमोडिटी एक्सचेंज (कॉमेक्स) में सोने की कीमतों में गिरावट से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 259 रुपये की गिरावट आई।  मोतीलाल ओस्वाल फाइनेंशल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ''पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में सोने में स्थिर कारोबार के बाद पीली धातु की कीमतों में गिरावट आई है। डॉलर के मजबूत होने से भी सोने में गिरावट दर्ज की गई है।  उन्होंने कहा कि निवेशक अमेरिकी आंकड़ों के आने और यूरोपीय सेंट्रल बैंक की बैठक से पहले मुद्रास्फीति के स्तर और आर्थिक वृद्धि को लेकर स्पष्ट संकेत की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 

भाषा जतिन  महाबीर
महाबीर
1006 1831 दिल्ली
नननन

लंबी अवधि में चमकेगा सोना

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंव करेंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि कोरोना के टीके को लेकर आ रही सकारात्मक खबरों से सोने के भाव वैश्विक स्तर पर गिर रहे हैं। इसके बावजूद मौजूदा निचले स्तर को देखते हुए सोना अगले एक साल में 57 हजार से 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। उनका कहना है कि लंबी अवधि में सोने में निवेश फायदे का सौदा है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि निवेश के पहले पूरी पड़ताल जरूर करें।  
 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।


 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें