Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Today Gold and silver prices jump 25 carat gold rate crosses 48600 - Business News India

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में उछाल, 48,600 के पार पहुंचा 24 कैरट गोल्ड का रेट 

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में आज उछाल देखने को मिला है। जहां 24 कैरट गोल्ड का रेट 48,600 रुपये के पार कर गया। वहीं, चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले 847 रुपये का उछाल देखने को मिला...

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में उछाल, 48,600 के पार पहुंचा 24 कैरट गोल्ड का रेट 
Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Thu, 20 Jan 2022 12:43 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में आज उछाल देखने को मिला है। जहां 24 कैरट गोल्ड का रेट 48,600 रुपये के पार कर गया। वहीं, चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले 847 रुपये का उछाल देखने को मिला है। आइए जानतें 24 से 14 कैरट गोल्ड का ताजा रेट क्या है? 

Gold-Silver Price today (20 Jan 2022)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

स्रोत: IBJA

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

ऐसे करें शुद्धता की पहचान
24 कैरेट शुद्ध सोने पर 999 लिखा होता है। 
22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा होता है। 
21 कैरेट सोने की पहचान 875 लिखा होगा। 
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है। 
14 कैरट ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें