Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Today fell check latest rates in bullion markets

Gold Price Today : सोने-चांदी के गिरे भाव, चेक करें आज के ताजा रेट्स

Gold Price Today 28th Sep 2021 : सर्राफा बाजारों में मंगलवार को सोने-चांदी के रेट में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। अब शुद्ध सोना  अपने ऑल टाइम हाई रेट 10132 रुपये सस्ता हो चुका है। इंडिया...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Sep 2021 12:36 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 28th Sep 2021 : सर्राफा बाजारों में मंगलवार को सोने-चांदी के रेट में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। अब शुद्ध सोना  अपने ऑल टाइम हाई रेट 10132 रुपये सस्ता हो चुका है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक चांदी 15732 रुपये टूट चुकी है। बता दें पिछले साल 7 अगस्त को सोना 56126 रुपये और चांदी 76004 रुपये पर पहुंच गई थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। 

सोमवार के बंद भाव के मुकाबले मंगलवार को 18 कैरेट सोना जहां  48 रुपये टूटकर 34592 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया  तो चांदी 65 रुपये कमजोर होकर 60276 रुपये किलो पर खुली। वहीं 23 कैरेट सोने का रेट 48 रुपये गिरकर अब 45937 रुपये पर आ गया है। जबकि 22 कैरेट का रेट 42248 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अगर 14 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह अब 26981 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। इस पर जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है।

— IBJA (@IBJA1919) September 28, 2021

 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 28 सितंबर 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु 28 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 27 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 46122 46170 -48
Gold 995 (23 कैरेट) 45937 45985 -48
Gold 916 (22 कैरेट) 42248 42292 -44
Gold 750 (18 कैरेट) 34592 34628 -36
Gold 585 ( 14 कैरेट) 26981 27009 -28
Silver 999 60276 Rs/Kg 60341 Rs/Kg -65 Rs/Kg

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें