Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price today down sold below rs 50000 latest price of 14 to 24 carat gold

Gold Price Today: सोने-चांदी के रेट में गिरावट, जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव

Gold Price Today 28th September 2020:  आज भी सोना और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली। देश भर के सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोना 107 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 49739 रुपये पर खुला...

Gold Price Today: सोने-चांदी के रेट में गिरावट, जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 Sep 2020 05:57 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 28th September 2020:  आज भी सोना और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली। देश भर के सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोना 107 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 49739 रुपये पर खुला और 49757 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी के रेट में आज 594 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। चांदी  58071 पर आ गई है। सितंबर में सोना अब तक 1436 रुपये प्रति 10 ग्राम टूट चुका है। इस दौरान चांदी 9463 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है। वहीं सोना अपने ऑल टाइम हाई से अब तक 6444 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। जबकि चांदी सात अगस्त के अपने उच्च शिखर से 19537 रुपये टूट चुकी है।  सात अगस्त को सर्राफा बाजारों में सोना 56254 पर खुला था। यह अपने सर्वोच्च शिखर पर था, जबकि चांदी 76008 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 28 सितंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

28 सितंबर का फाइनल रेट

धातु 28 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 25 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49757 49846 -89
Gold 995 (23 कैरेट) 49558 49646 -88
Gold 916 (22 कैरेट) 45577 45659 -82
Gold 750 (18 कैरेट) 37318 37385 -67
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29108 29160 -52
Silver 999 58071 Rs/Kg 57477 Rs/Kg 594 Rs/Kg

वायदा बाजार में भी फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक

कमजोर मांग के कारण सोने का वायदा भाव 0.28 फीसद गिरकर आज 49,520 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बंद हुआ। एमसीएक्स पर अक्टूबर डीलिवरी के लिए सोना 139 रुपये गिरकर 49520 रुपये पर आ गया। इस रेट पर 2370 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं दिसंबर डिलीवरी के लिए सोना का वायदा भाव 49,519 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इस रेट से कुल 14,348 लॉट का कारोबार हुआ।

वहीं न्यूयार्क में सोना 1859.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगर चांदी की बात करें तो इसके वायदा भाव में सोमवार को 789 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 58238 रुपये प्रति किलो के भाव से बंद हुआ। इस रेट पर आज कुल 15,826 लॉट का कारोबार हुआ। 

सुबह का रेट

धातु 28 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 25 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49739 49846 -107
Gold 995 (23 कैरेट) 49540 49646 -106
Gold 916 (22 कैरेट) 45561 45659 -98
Gold 750 (18 कैरेट) 37304 37385 -81
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29097 29160 -63
Silver 999 57272 Rs/Kg 57477 Rs/Kg -205 Rs/Kg

यह भी पढ़ें: लोन मोरेटोरियम मामला 5 अक्टूबर तक के लिए टला, सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार ने मांगा समय

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

इनपुट:एजेंसी

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें