Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Today Despite gold being expensive today 10 grams is available for Rs 28203 in bullion market - Business News India

Gold Price Today: सोना आज महंगा होने के बावजूद 28203 रुपये में मिल रहा है 10 ग्राम

Gold Price Today 14th January:  जैसे-जैसे शादियों का सीजन नजदीक आ रहा है, सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की चमक बढ़ती ही जा रही है। आज भी 24 कैरेट शुद्ध सोने और चांदी हाजिर के रेट में इजाफा हुआ...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Jan 2022 12:34 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 14th January:  जैसे-जैसे शादियों का सीजन नजदीक आ रहा है, सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की चमक बढ़ती ही जा रही है। आज भी 24 कैरेट शुद्ध सोने और चांदी हाजिर के रेट में इजाफा हुआ है। हालांकि, अभी 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 8044 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।  चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 14180 रुपये प्रति किलो सस्ती है। 

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज यानी मकर संक्राति के दिन सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव गुरुवार के बंद रेट के मुकाबले 179 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 48210 रुपये पर खुला। वहीं, आज 22 कैरेट सोने का भाव  43571 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36158 रुपये है। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव चढ़कर 28203 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी आज महज 75 रुपये प्रति किलो चढ़कर 61828 के रेट से खुली। इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। बता दें 14 कैरेट के सोने में 58.1 फीसद शुद्ध सोना और बाकी दूसरी धातुओं का मिश्रण होता है। इसका भारत में ज्‍यादा इस्‍तेमाल नहीं किया जाता है।

14 से 24 कैरेट सोने का आज का भाव

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)


बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें