Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Today Change in the rate of gold and silver check the latest rate of 14 to 24 carat gold

Gold Price Today: सोने-चांदी के रेट में बदलाव, चेक करें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव

Gold-Silver Price 24 March: सर्राफा बाजारों में सोना एक बार फिर महंगा हो गया है। चांदी भी आज गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले आज ऊपर ही खुली।  भाव में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 March 2023 01:17 PM
हमें फॉलो करें

Gold-Silver Price 24 March: सर्राफा बाजारों में सोना एक बार फिर महंगा हो गया है। चांदी भी आज गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले आज ऊपर ही खुली।  भाव में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। 24 कैरेट सोना आज गुरुवार के बंद भाव 59086 रुपये प्रति 10 ग्राम की तुलना में 284 रुपये चढ़कर 59370 पर खुला, जबकि चांदी 392 रुपये की बढ़त के साथ 69528 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। 

अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से केवल 301 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता रह गया है। बता दें सर्राफा बाजार में 20 मार्च 2023 को सोना 59671 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था, जबकि एमसीएक्स पर यह 60455 का एक नया ऑल टाइम हाई बनाया था। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। 

आज 14 से 24 कैरेट गोल्ड के ये हैं रेट

धातु    लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम    3 फीसद जीएसटी    बाजार भाव    ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट)    59370    1781.1    61,151.10    67,266.21
Gold 995 (23 कैरेट)    59132    1773.96    60,905.96    66,996.56
Gold 916 (22 कैरेट)    54383    1631.49    56,014.49    61,615.94
Gold 750 (18 कैरेट)    44528    1335.84    45,863.84    50,450.22
Gold 585 ( 14 कैरेट)    34732    1041.96    35,773.96    39,351.36
Silver 999    69528  रुपये प्रति किलो  2085.84    71,613.84    78,775.22

नए कीर्तिमान रच रहा सोना

सर्राफा बाजारों में पहली बार सोने के भाव ने अगस्त 2020 के ऑल टाइम हाई को 9 जनवरी 2022 को तोड़ा। इस दिन 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 56336 रुपये पर पहुंच गई थी। जबकि, 13 जनवरी को सोने ने एक नया ऑल टाइम हाई बनाया और 56462 रुपये पर पहुंच गया । वहीं, 16 जनवरी 2023 को सोना सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए 56883 रुपये पहुंच गया। 20 जनवरी को सोना 57050 रुपये पर पहुंचा और  24 जनवरी को 57362 का नया रिकॉर्ड सेट किया। सर्राफा बाजार में एक फरवरी को 57910 रुपये के नए ऑल टाइम पर बंद हुआ था और 20 मार्च 2023 को सोना 59671 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

कहां तक भागेगा सोना

केडिया कमोडिटिज के प्रेसिडेंट अजय केडिया ने बताया कि निकट भविष्य में सोने की कीमतें अगले साल तक 66,000 प्रति 10 ग्राम के स्तर  और संभवतः इस साल के अंत तक 64,000 तक पहुंच सकता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें