ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold Price Today 30th june now buy 10 grams of gold for Rs 29817 to rs 50970 in bullion markets Business News India

Gold Price Today: सोना-चांदी हुए सस्ते, अब 29817 रुपये में भी खरीदें 10 ग्राम गोल्ड

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52499 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57749 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है।

Gold Price Today: सोना-चांदी हुए सस्ते, अब 29817 रुपये में भी खरीदें 10 ग्राम गोल्ड
Drigraj Madheshiaदृगराज मद्धेशिया,नई दिल्लीThu, 30 Jun 2022 12:26 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Gold Price Today 30th June 2022:  सर्राफा बाजारों में आज  सोने-चांदी की चमक फीकी हुई है। गुरुवार को 24 कैरेट सोने के भाव 51000 और चांदी 60000 के नीचे आ गई।  अब सोना अपने उच्चतम रेट से आज 5156 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है तो चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट से 16500 रुपये सस्ती है।  

 इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना 189 रुपये सस्ता होकर 50970 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 353 रुपये गिरकर 59500 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली । 

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52499 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57749 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत  61285 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 67413 रुपये में देगा। 

29817 रुपये में 10 ग्राम सोना

वहीं, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38228 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ  39374 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 43312 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव 29817 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 30711 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33782 रुपये का पड़ेगा। 

22 व 23 कैरेट गोल्ड के भाव

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50766 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST, मेंकिंग चार्ज और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 57517 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  46689 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। तीन फीसद GST के साथ यह 48089 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी  मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 52898 रुपये का पड़ेगा।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें