Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Today 10 grams of gold price came to around 48000 rupees know how cheap gold has become today

Gold Price Today: 48000 रुपये के करीब आया 10 ग्राम सोने का भाव, जानें आज कितना सस्ता हुआ सोना

Gold Price Today 1st December 2020: शादियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर है। सर्राफा बाजारों में आज एक बार फिर सोना-चांदी के भाव गिरे हैं। शुकवार की तुलना...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Dec 2020 05:03 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 1st December 2020: शादियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर है। सर्राफा बाजारों में आज एक बार फिर सोना-चांदी के भाव गिरे हैं। शुकवार की तुलना में मंगलवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 774 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 48,055 रुपये पर खुला। वहीं चांदी का हाजिर भाव भी 169 रुपये नरम होकर 59900 रुपये प्रति किलो पर खुला। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 1 दिसंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...


धातु  1 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 27 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 48055 48829 - 774
Gold 995 (23 कैरेट) 47863 48633 - 770
Gold 916 (22 कैरेट) 44018 44727 - 709
Gold 750 (18 कैरेट) 36041 36622 - 581
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28112 28565 - 453
Silver 999 59900 रुपये प्रति किलो 60069  रुपये प्रति किलो - 169 रुपये प्रति किलो

 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें