Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price this week silver prices fall

इस हफ्ते सोने में रही चमक, चांदी के गिरे दाम

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घटबढ़ का असर घरेलू स्तर पर कीमती धातुओं पर दिखा। सप्ताह के छह में से तीन दिन सोना चमका जबकि अन्य तीन दिन लुढ़क गया। इस दौरान गुरुवार को यह 40,470 रुपये प्रति ग्राम के अब तक...

इस हफ्ते सोने में रही चमक, चांदी के गिरे दाम
Ratnakar Pandey एजेंसी, नई दिल्ली Sun, 8 Sep 2019 03:46 PM
हमें फॉलो करें

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घटबढ़ का असर घरेलू स्तर पर कीमती धातुओं पर दिखा। सप्ताह के छह में से तीन दिन सोना चमका जबकि अन्य तीन दिन लुढ़क गया। इस दौरान गुरुवार को यह 40,470 रुपये प्रति ग्राम के अब तक रिकॉर्ड को छूने में भी कामयाब रहा। चाँदी भी 04 सितंबर को 51,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी थी। 

सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड और सोना बिटुर 7-70 रुपये प्रति दस ग्राम टूट गया। सप्ताहांत पर सोना स्टैंडर्ड 39,570 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना बिटुर 39,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान आठ ग्राम वाली गिन्नी 400 रुपये चमककर 30,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर पहुँच गयी।

सप्ताह में चाँदी हाजिर 300 रुपये की गिरावट में 48,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गयी। वहीं, चाँदी वायदा 1145 रुपये चमककर सप्ताहांत पर 47,885 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। इस दौरान सिक्का और बिकवाली 40-40 रुपये चमककर क्रमश: 1040 रुपये और 1050 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुँच गया। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें