ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold price surge by Rs 2100 in 6 sessions silver may reach to rs 85000

₹85000 पर पहुंच सकती है चांदी, सोना 6 दिन में 2100 रुपये से अधिक महंगा

सोना और सेंसेक्स साथ-साथ हाथ पकड़ कर चल रहे हैं। पिछले 6 दिन में सोना जहां 2163 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा है वहीं, सेंसेक्स 830 अंकों ( 11 नवंबर दोपह 1:42 बजे तक के आंकड़े)  की बढ़त बना चुका है।

₹85000 पर पहुंच सकती है चांदी, सोना 6 दिन में 2100 रुपये से अधिक महंगा
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 11 Nov 2022 02:49 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अक्सर कहा जाता है कि जब शेयर बाजार में तेजी आती है तो सोने-चांदी के भाव सस्ता हो जाता है। वहीं, जब शेयर बाजार गिरता है तो सोना-चांदी के भाव बढ़ जाते हैं, पर इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। सोना और सेंसेक्स साथ-साथ हाथ पकड़ कर चल रहे हैं। पिछले 6 सत्रों में सोना जहां 2163 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा है वहीं, सेंसेक्स 830 अंकों ( 11 नवंबर दोपह 1:42 बजे तक के आंकड़े)  की बढ़त बना चुका है।

इसकी सबसे बड़ी वजह है इन दो बहुमूल्य धातुओं के मुफीद हालात। विदेशी बाजारों की तुलना में भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर है, इसके बावजूद सोने-चांदी के भाव कम नहीं होने के नाम नहीं ले रहे। 

बढ़त का बाजार: सोना, शेयर, चांदी, रुपया और क्रूड के उछले भाव

दरअसल सोने की रफ्तार बढ़ने के लिए ट्रैक तैयार है। केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया कहते हैं कि गोल्ड अगले साल तक एक नया ऑल टाइम हाई पर पहुंच सकता है। क्योंकि गोल्ड के बढ़ने के लिए जो माहौल चाहिए, उसे पूरा मिल रहा है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर रुस-यूक्रेन समेत भू-राजनैतिक तनाव, बाजार में मंदी के आसार, ईटीएफ में निवेश का बढ़ना और केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार सोना खरीदना, ये ऐसे कारक हैं, जो सोने की कीमतें और बढ़ाने का काम कर रहे हैं। 

केडिया आगे बताते हैं कि अमेरिका में ब्याज दरें जितनी बढ़नी थी, बढ़ चुकीं। इससे अधिक बढ़ी तो मंदी आएगी। इक्विटिज का वैल्यूएशन भी हाई है। ये सारे कारक सोने को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं चांदी की बात करें तो यह 85000 के लेवल तक जा सकता है। 

शेयर बाजार और सोने के रेट में संबंध के बारे में केडिया कहते हैं कि शेयर मार्केट गिरता है तो सोने का भाव बढ़ता है। अभी के दौर में यह ग्लोबल मार्केट पर तो यह फिट बैठता है, लेकिन घरेलू मार्केट के लिए इस बार यह सही साबित नहीं होगा। घरेलू शेयर बाजार के साथ-साथ सोना भी चढ़ेगा। पहली बार हो सकता सोना और सेंसेक्स साथ-साथ हाथ पकड़ कर चल सकते हैं। क्योंकि भारत की जीडीपी कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना पॉजीटिव चल रही है।

3 नवंबर से सोना-चांदी में बंपर उछाल

पिछले 3 नवंबर से सोने-चांदी के रेट में लगातार उछाल आ रहा है। आईबीजेए के आंकड़ों के मुाबिक 3 नवंबर 2022 को सोना 50114 रुपये प्रति 10 ग्राम के औसत भाव से बंद हुआ था। वहीं, चांदी भी 57049 रुपये प्रति किलो के रेट पर बंद हुई है। महज 6 कारोबारी दिनों में सोना 2163 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है और चांदी 5151 रुपये उछल चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें