ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold price rises on budget day silver rises by Rs 4214

Gold Price Today: बजट के दिन सोना 1040 रुपये हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में 4214 रुपये की उछाल

Gold Price Today: बजट भाषण के साथ ही सोने-चांदी मजबूती देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर्स  में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।एमसीएक्स पर सोना वायदा 1040 रुपये प्रति...

Gold Price Today: बजट के दिन सोना 1040 रुपये हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में 4214 रुपये की उछाल
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 01 Feb 2021 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

Gold Price Today: बजट भाषण के साथ ही सोने-चांदी मजबूती देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर्स  में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।एमसीएक्स पर सोना वायदा 1040 रुपये प्रति 10 ग्राम के नुकसान के साथ 48056.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी में  6 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बता दें सरमार ने बजट में सोना और चांदी पर भी कस्टड ड्यूटी घटाने की घोषणा की है।  एमसीएक्स पर चांदी का भाव  4214 रुपये की उछाल के साथ 73920.00  पर नजर आ रहा है। अगर जनवरी महीने की बात करें तो सोने की कीमतों में लगभग 2 फीसद यानी 1000 रुपये प्रति ग्राम की गिरावट देखने को मिली है। मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक, 2021 में सोने का प्रदर्शन स्थित रहेगा और इसमें सुस्ती रहेगी यानी कुल बहुत बड़ा उतार-चढ़ाव होने की उम्मीद नहीं है।

सोना, चांदी पर सीमा शुल्क को तार्किक बना रही है सरकार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि सरकार सोना और चांदी पर सीमा शुल्क को तार्किक बना रही है।  उन्होंने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि वाहनों के कल-पुर्जे, सौर ऊर्जा क्षेत्र के उपकरणों, सूती तथा कच्चे रेशम पर सीमा शुल्क को बढ़ाया गया है। इनके अलावा नेफ्था पर सीमा शुल्क को घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है। इस्पात के कबाड़ (स्टील स्क्रैप) को मार्च 2022 तक सीमा शुल्क से छूट दी गयी है।  वित्त मंत्री ने कुछ उत्पादों पर बुनियादी संरचना विकास उपकर लगाने का भी प्रस्ताव किया।

मोदी सरकार बेच रही सस्ता सोना

आज से 5 फरवरी तक आप सस्ता सोना खरीदने के लिए तैयार रहें। मोदी सरकार आज यानी बजट के दिन से 5 फरवरी तक सॉवरेन गोल्ड बांड बेच रही है। यह सुनहरा मौका हाथ से जाने न दें, क्योंकि गोल्ड अपने ऑल टाइम हाई से करीब 7000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। वहीं इस उतार-चढ़ाव के बावजूद विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस साल सोना 63000 के स्तर को छू सकता है। हालांकि यह गोल्ड फिजिकल रूप में नहीं मिलेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए निर्गम मूल्य  4,912 प्रति ग्राम तय किया है। 

10 ग्राम पर 500 रुपये की छूट

आरबीआई के अनुसार सरकार ने केंद्रीय बैंक के साथ विचार-विमर्श कर ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने पर निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट देने का निर्णय किया है। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,8620 प्रति 10 ग्राम होगा। स्वर्ण बांड 2020-21 भारत सरकार की तरफ से जारी करता है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 11वीं सीरीज की 10 मुख्य बातें

  • 1. मोदी सरकार ऐसे समय में गोल्ड बॉन्ड लेकर आई है, जब घरेलू कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद करीब 7000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 की 11वीं सीरीज में सब्सक्रिप्शन 5 फरवरी 2021 के बाद बंद हो जाएगी।
  •  2. गोल्ड बॉन्ड की इस किस्त के लिए 4,912 रुपये प्रति ग्राम का भाव तय किया गया है। गोल्ड बॉन्ड के लिए इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आईबीजेए) द्वारा 999 शुद्धता के सोने के प्रकाशित सामान्य औसत बंद भाव पर आधारित है। 
  • 3.  सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सॉवरेन गोल्ड बांड जारी किए जाते हैं। भौतिक सोने की मांग को कम करने और वित्तीय बचत में घरेलू बचत के एक हिस्से को स्थानांतरित करने के उद्देश्य से 2015 में सॉवरेन गोल्ड बांड योजना शुरू की गई थी।
  • 4. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है।
    यह भी पढ़ें: Gold Price Review: सोने से तेज दौड़ी चांदी, चार दिन में करीब 4000 रुपये की लगाई छलांग
  • 5.  सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स 2020-21 (सीरीज़ XI) में आप 5 फरवरी तक निवेश कर सकते हैं। वहीं 9 फरवरी, 2021को बॉन्ड जारी कर दिया जाएगा।
  • 6. बांड जारी होने के पखवाड़े के भीतर स्टॉक एक्सचेंजों पर तरलता के अधीन हो जाते हैं।
  • 7. एसजीबी के हर आवेदन के साथ निवेशक PAN जरूरी है। स्वर्ण बॉन्ड बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसएचसीआईएल), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (एनएसई और बीएसई) के माध्यम से बेचा जाएगा।
  • 8. इसकी सबसे खास बात होती है कि निवेशक को सोने के भाव बढ़ने का लाभ तो मिलता ही है। साथ ही उन्हें इन्वेस्टमेंट रकम पर 2.5 फीसदी का गारंटीड फिक्स्ड ​इंटरेस्ट भी मिलता है।
  • 9.  इन बॉन्ड्स की अवधि 8 साल की होती है और 5वें साल के बाद ही प्रीमैच्योर विड्रॉल किया जा सकता है। 
  • 10. इस पर तीन साल के बाद लांग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा (मैच्योरिटी तक रखने पर कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगेगा) वहीं इसका लोन के लिए  इसका उपयोग कर सकते हैं।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े