Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price rises 1174 rupees for 10 days price of 10 grams 24 carat gold can reach 53000

Gold Price: 11 दिन में सोना 1821 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ महंगा, 53,000 रुपए तक पहुंच सकती है 10 ग्राम सोने की कीमत

दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामले और भारत-चीन के बीच उपजे तनाव के बीच पिछले 11 दिन में सोना 1821 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है वहीं चांदी भी 1161 रुपये चढ़ चुकी है। सर्राफा बाजारों में...

Gold Price: 11 दिन में सोना 1821 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ महंगा, 53,000 रुपए तक पहुंच सकती है 10 ग्राम सोने की कीमत
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 June 2020 01:12 PM
हमें फॉलो करें

दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामले और भारत-चीन के बीच उपजे तनाव के बीच पिछले 11 दिन में सोना 1821 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है वहीं चांदी भी 1161 रुपये चढ़ चुकी है। सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव में सोमवार को 48300 रुपये और चांदी का भाव 49061 रुपये पर पहुंच गया। आठ जून को सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव 46479 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं 22 जून को 24 कैरेट सोने की कीमत 48300 पर पहुंच गई।

11 दिन में सोना 1821 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा

डेट सोना Rs/10 Gm चांदी Rs/Kg
22 जून 2020 (Friday) 48300 49061
19 जून 2020 (Friday) 47653 48095
18 जून 2020 (Thursday) 47496 48360
17 जून 2020 (Wednesday) 47377 48190
16 जून 2020 (Tuesday) 47540 47870
15 जून 2020 (Monday) 47047 46915
12 जून 2020 (Friday) 47513 47755
11 जून 2020 (Thursday) 47419 48485
10 जून 2020 (Wednesday) 47005 47820
09 जून 2020 (Tuesday) 46844 47695
08 जून 2020 (Monday) 46479 47800

स्रोत: Ibja

53,000 रुपए तक पहुंच सकती है 10 ग्राम सोने की कीमत

 केडिया कमोडिटी के प्रबंध निदेशक अजय केडिया के मुताबिक साल 2020 में सोने की कीमत 53,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव तक पहुंच सकती है। इसकी वजह दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों की ओर से नीतिगत दरों में कटौती जो इस बात का संकेत है कि अर्थव्यवस्था गहरी मंदी में है और सोना सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर जाना जाता है । वहीं  शेयर बाजार में अनिश्चितता के बीच निवेशकों का रुझान भी सोने में बढ़ा है । जिससे मांग को बल मिला है । गोल्ड ईटीएफ की ओर से की जा रही भारी खरीदारी इसका सीधा संकेत है ।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें