ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेसGold Price Review: सोने की रफ्तार से पस्त हुई चांदी, 15 दिन में 2183 रुपये महंगा हुआ Gold

Gold Price Review: सोने की रफ्तार से पस्त हुई चांदी, 15 दिन में 2183 रुपये महंगा हुआ Gold

Gold Price Review: 30 दिसंबर 2022 को सर्राफा बाजारों में सोने का भाव 54867 रुपये और चांदी 68092 रुपये पर बंद हुई थी। कुल 15 कारोबारी दिन में सोना 2183 रुपये और चांदी केवल 361 रुपये महंगी हुई।

Gold Price Review: सोने की रफ्तार से पस्त हुई चांदी, 15 दिन में 2183 रुपये महंगा हुआ Gold
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 23 Jan 2023 08:17 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Gold Price Review: ऐन शादियों के सीजन के बीच सोने के भाव आसमान छूने लगे हैं। सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव 57050 रुपये के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ था। इस साल अब तक सोने के भाव चांदी के मुकाबले 6 गुना से अधिक उछले हैं। जनवरी में अब तक सोना औसतन 2183 रुपये महंगा हो चुका है, जबकि चांदी के भाव में केवल 361 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

ऑल टाइम हाई 57050 रुपये पर पहुंचा सोना: शुक्रवार को सर्राफा बाजारों में सोना जहां ऑल टाइम हाई 57050 रुपये पर बंद हुआ वहीं, एमसीएक्स पर इसका वायदा भाव भी 56674 पर बंद हुआ। इसी तरह चांदी भी एमसीएक्स पर उछल कर 58594 रुपये प्रति किलो रेट पर बंद हुई। जबकि, सर्राफा बाजारों में यह 68453 रुपये पर पहुंच गई।

अगर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल की बात करें तो 30 दिसंबर 2022 को सर्राफा बाजारों में सोने का भाव 54867 रुपये पर बंद हुआ था और चांदी 68092 रुपये पर। यानी कुल 15 कारोबारी दिन में सोना 2183 रुपये महंगा हो गया, जबकि चांदी केवल 361 रुपये।

62000 से 64000 रुपये तक पहुंच सकता है सोना:  केडिया कमोडिटीज के प्रेसीडेंट अजय केडिया के मुताबिक इस साल (2023) सोना 62000 से 64000 रुपये तक पहुंच सकता है। वहीं, चांदी में भी रिकॉर्ड तोड़ उछाल आने के आसार हैं। चांदी के भाव साल 2023 में 90000 रुपये तक पहुंच सकते हैं।  

क्यों बढ़ रहे सोने के दाम: अजय केडिया कहते हैं कि गोल्ड के बढ़ने के लिए जो माहौल चाहिए, उसे पूरा मिल रहा है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर रुस-यूक्रेन समेत भ-राजनैतिक तनाव, बाजार में मंदी के आसार और केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार सोना खरीदना, ये ऐसे कारक हैं, जो सोने का भावें और बढ़ाने का काम कर रहे हैं। 

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।