ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold price review gold rate is still cheaper by Rs 4634 from all time high where will the price go till Diwali know here

सोना ऑल टाइम हाई से अभी भी 4634 रुपये सस्ता, दिवाली तक कहां जाएगा भाव, जानें यहां

अगस्त के मुकाबले सितंबर में अब तक सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। हालांकि इसके बावजूद सर्राफा बाजार में सोना अपने 7 अगस्त के ऑल टाइम हाई से 4634 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। वहीं चांदी भी...

सोना ऑल टाइम हाई से अभी भी 4634 रुपये सस्ता, दिवाली तक कहां जाएगा भाव, जानें यहां
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 21 Sep 2020 09:09 AM
ऐप पर पढ़ें

अगस्त के मुकाबले सितंबर में अब तक सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। हालांकि इसके बावजूद सर्राफा बाजार में सोना अपने 7 अगस्त के ऑल टाइम हाई से 4634 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। वहीं चांदी भी पीक से 10103 रुपये प्रति किलो कमजोर है। जहांतक बीते हफ्ते यानी 14 से 18 सितंबर की बात करें तो सोने का हाजिर भाव 51394 से 51620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इन पांच कारोबारी दिनों में सोना उतार-चढ़ाव के बीच 226 रुपये महंगा हो गया। अगर चांदी की बात करें तो यह 682 रुपये चढ़कर 65223 रुपये से 65905 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। इन सबके बावजूद एक्सपर्ट का मानना है कि सोना दिवाली तक 60 हजारी हो सकता है।

सितंबर के तीसरे हफ्ते ऐसी रही सोने-चांदी की चाल

तारीख सोने का रेट (रुपये/10 ग्राम) चांदी का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)
18 सितंबर 2020 51620 65905
17 सितंबर 2020 51511 65218
16 सितंबर 2020 51797 65883
15 सितंबर 2020 51893 66758
14 सितंबर 2020 51394 65223

स्रोत: IBJA

सितंबर के दूसरे हफ्ते का हाल

सितंबर के दूसरे हफ्ते में भी सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। 7 से 11 सितंबर के बीच सोने का भाव 51065 रुपये से चढ़कर 51304 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया । इस दौरान यह 423 रुपये उछला। वहीं चांदी 65017 रुपये से 65424 रुपये पर पहुंच गई। इस दौरान चांदी 407 रुपये प्रति किलो मजबूत हुई।

तारीख सोने का रेट (रुपये/10 ग्राम) चांदी का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)
11 सितंबर 2020 51441 65424
10 सितंबर 2020 51476 66091
09सितंबर 2020 51051 64547
08 सितंबर 2020 51075 64825
07सितंबर 2020 51018 65017

स्रोत: IBJA

सितंबर के पहले हफ्ते का हाल

सितंबर के पहले हफ्ते में सोना जहां 469 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ था वहीं चांदी में जबरदस्त गिरावट देखी गई थी। एक से चार सितंबर के बीच चांदी 68402 रुपये 64437 रुपये प्रति किलो पर आ गई थी। इस दौरान चांदी के हाजिर भाव में 3965 रुपये की तगड़ी चोट लगी थी।  

तारीख सोने का रेट (रुपये/10 ग्राम) चांदी का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)
04 सितंबर 2020 51106 64437
03 सितंबर 2020 50927 64393
02 सितंबर 2020 51184 65921
01 सितंबर 2020 51575 68402

स्रोत: IBJA

आगे क्या होगा

केडिया कैपिटल के अजय केडिया कहते हैं कि इस महीने सोने की कीमतों में जो गिरावट आई , उसकी वजह है पिछले दो महीनों में रुपए में आई मजबूती है। रुपया अभी 73-74 रुपए प्रति डॉलर की रेंज में है। कुछ महीनों पहले 76-77 रुपए प्रति डॉलर तक पहुंच गया था। इससे भी सोने की कीमत कम हुई है। अगर डॉलर में तेजी आएगी तो लॉन्ग टर्म में सोने के दाम और तेजी से बढ़ेंगे। यानी अगले साल तक सोना 60 से 70 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें