ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold price review Gold fell by rs 6444 and silver have become cheaper 19758 from peak

सोना 6444 और चांदी 19758 रुपये तक हो चुकी है सस्ती, क्या और गिरेंगे दाम

पिछले चार दिन से सोना जहां सस्ता हो रहा है, वहीं चांदी औंधेमुंह गिरी है। सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 51620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और चांदी हाजिर 65905 रुपये प्रति किलो पर। इसके बाद...

सोना 6444 और चांदी 19758 रुपये तक हो चुकी है सस्ती, क्या और गिरेंगे दाम
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 24 Sep 2020 03:36 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले चार दिन से सोना जहां सस्ता हो रहा है, वहीं चांदी औंधेमुंह गिरी है। सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 51620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और चांदी हाजिर 65905 रुपये प्रति किलो पर। इसके बाद से मंगलवार को छोड़ सोने-चांदी के भाव गिर रहे हैं। सोमवार से लेकर गुरुवार सुबह तक 24 कैरेट सोना 1810 रुपये तक सस्ता हो चुका था। वहीं चांदी 9655 रुपये प्रति किलो टूट चुकी है। अगर सोने के रिकॉर्ड रेट से तुलना करें तो सात अगस्त से आज सुबह तक सोना 6444 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है। वहीं चांदी 19758 रुपये प्रति किलो तक टूट चुकी है।

यह भी पढ़ें: डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट, आपकी जेब पर पड़ेगा ये असर

और गिर सकती हैं सोने की कीमतें 

                                                                                                                                             app

रुपया समेत अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी, कोरोना का टीका बनने को लेकर सकारात्मक खबरें, अमेरिकी सरकार द्वारा छोटे उद्योगों के लिए मदद की तैयारी और चीन का भारत और अमेरिका समेत अन्य देशों से तनाव की वजह से सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ने लगी है। निवेशक एक बार फिर सेफ हेवेन के रूप में अब डॉलर की ओर शिफ्ट होने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: Gold Price Latest: सोना 50000 के नीचे, चांदी में 2658 रुपये की बड़ी गिरावट

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिकी डॉलर आई तेजी की वजह से विदेशी बाजारों में सोने के दाम 2 फीसद गिरकर 1862 डॉलर प्रति औंस पर आ गए। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और गिर सकती हैं। अमेरिकी डॉलर में आ रही मजबूती का असर सोने पर दिखेगा। केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर केडिया कहते हैं कि सोना 44000 से नीचे नहीं जाएगा। 

जनवरी से 22 मई तक सोना 7000 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा

25 मार्च से देशभर में लागू लॉकडाउन के चार चरणों में सोने की किमतों ने पहले, तीसरे और चौथे चरण में कई रिकॉर्ड कायम किया। 25 मई से 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन 1.0 में 24 कैरेट सोने का भाव 2610 रुपये उछला तो वहीं दूसरे चरण में सोने की चमक फीकी रही। 14 अप्रैल से 3 मई के बीच सोना केवल 121 रुपये ही चढ़ पाया, लेकिन तीसरे चरण यानी लॉकडाउन 3.0, जो 3 मई से 17 मई तक था, उसमें एक बार फिर सोने ने उड़ान भरी और कुल 1154 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला। 18 मई से 31 मई तक लॉकडाउन 4.0 लागू है। अभी इसमें एक सप्ताह से अधिक का समय है, लेकिन सोना  22 मई तक 794 रुपये तक उछल चुका है। वैसे इस साल जनवरी से 22 मई तक सोना करीब 7000 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका था।

अगस्त में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

            -                                                                                         14        24

देशभर के सर्राफा बाजारों में सात अगस्त 2020 को गोल्ड का हाजिर भाव 56254 पर खुला। यह ऑल टाइम हाई था। इसके बाद शाम को यह थोड़ी गिरावट के बाद 56126 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जहां तक चांदी की बात करें तो इस दिन यह    76008 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली थी और 75013 रुपये पर बंद हुई थी। बता दें चांदी का भाव एमसीएक्स पर 25 अप्रैल 2011 को रिकॉर्ड 73,600 रुपये प्रति किलो तक उछला था, जबकि हाजिर बाजार में चांदी का भाव 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था।  सोने का भाव 16 मार्च 2020 को 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें