Gold Price Review: सोना-चांदी ने साल 2020 में किया मालामाल, जानें कैसी रहेगी 2021 में चाल
पिछले एक साल में सोने ने अपने निवेशकों को मालामाल किया है। साल 2020 में सोना 10962 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा वहीं चांदी उम्मीद से कहीं अधिक मजबूत हुई। एक साल में चांदी 20718 रुपये प्रति किलो की छलांग...
पिछले एक साल में सोने ने अपने निवेशकों को मालामाल किया है। साल 2020 में सोना 10962 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा वहीं चांदी उम्मीद से कहीं अधिक मजबूत हुई। एक साल में चांदी 20718 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाई। हालांकि अपने सर्वोच्च भाव से गोल्ड अभी भी 6052 रुपये सस्ता है। इसी तरह चांदी पिछले साल के अपने उच्च भाव से 8625 रुपये किलो सस्ती है। अगर विशेषज्ञों की मानें तो इस साल भी सोने-चांदी में निवेश फायदे का सौदा हो सकता है। सोना 63000 और चांदी 85000 तक पहुंच सकती है।
ऑल टाइम हाई से गोल्ड अभी भी 6052 रुपये सस्ता
धातु | 31 दिसंबर 2020 का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 7 अगस्त 2020 का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार, रियल एस्टेट, गोल्ड में निवेश से जल्द पूरे होंगे आपके सपने, पोर्टफोलियों में लाएं विविधता
साल 2020 की शुरुआत में सोने की कीमत 39,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 1,517 अमरीकी डॉलर प्रति औंस के साथ हुई। हालांकि सर्राफा बाजार में 31 दिसंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 39240 रुपये पर बंद हुआ था। महामारी को लेकर शुरुआती झटका अल्पकालिक रहा और सोना 38,400 रुपये पर आ गया, लेकिन इस बाद यह धीरे धीरे बढ़ता हुआ 56,254 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। चांदी भी 76008 रुपये तक पहुंची।
साल 2020 में सोने-चांदी की ऐसी रही चाल
धातु | 31 दिसंबर 2020 का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 31 दिसंबर 2019 का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
इस बार गोल्ड ने 27.7 फीसद रिटर्न दिया
पिछले 10 वर्षों में इस बार गोल्ड ने 27.7 फीसद रिटर्न दिया। इससे पहले साल 2011 में सोना निवेशकों को मालामाल करते हुए करीब 31 फीसद का रिटर्न दिया था। वहीं अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 23 फीसद से ज्यदा उछला। इस दौरान चांदी के निवेशकों ने खूब चांदी काटी। सर्राफा बाजार में चांदी 76000 रुपये प्रति किलो से भी अधिक बिकी।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार शिखर पर हो तो निवेश पर ज्यादा रिटर्न संभव
क्यों बढ़ेंगी सोने की कीमतें
- ताजा प्रोत्साहनों की वजह से डॉलर कमजोर हो सकता है और इससे सोने की कीमतें एक बार फिर बढ़ सकती हैं।
- बड़े पैमाने पर प्रोत्साहनों के कारण मुद्रास्फीति के दबावों के चलते निवेशकों के लिए सोना आकर्षक बना रहेगा।
- भारत और चीन से सोने की मांग 2021 में महत्वपूर्ण होगी, जो पिछले कुछ वर्षों से कमजोर है और इसमें एक बार फिर तेजी आ सकती है।
- सोने की कीमत कॉमैक्स पर 2,150-2,390 डॉलर प्रति औंस के बीच रह सकती है, जबकि एमसीएक्स पर सोना 57,000-63,000 रुपये के बीच रह सकता है।
- 2021 में कोविड-19 का वैक्सीन , कम ब्याज दर, इक्विटी मार्केट की तेजी और ईटीएफ में खरीदारी सोने-चांदी की चमक बढ़ाएंगे।
- इन्वेस्ट के लिहाज से निवेशकों के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है। इससे सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिलेगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।