Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price review Dhanteras par sona Rs 5552 sasta hai agust me banaya tha all time high ka record

सोना धनतेरस पर भी है 5552 रुपये सस्ता, अगस्त में बनाया था रिकॉर्ड

धनतेरस और दिवाली के मौके पर सोना अपने उच्चतम रेट से 5552 रुपये सस्ता बिक रहा है। वहीं चांदी 13211 रुपये सस्ती मिल रही है। गुरुवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का औसत हाजिर भाव 50702 रुपये...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Nov 2020 09:57 AM
हमें फॉलो करें

धनतेरस और दिवाली के मौके पर सोना अपने उच्चतम रेट से 5552 रुपये सस्ता बिक रहा है। वहीं चांदी 13211 रुपये सस्ती मिल रही है। गुरुवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का औसत हाजिर भाव 50702 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं इसी साल सात अगस्त को सोना 56254 रुपये पर पहुंच गया था। अगर चांदी की बात करें तो गुरुवार को ही चांदी हाजिर 62797 रुपये प्रति किलो बिकी जबकि सात अगस्त को यह 76008 रुपये पर थी। 

धनतेरस, दिवाली और अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदना शुभ होता है, ऐसी मान्यता है। कोरोना काल में सोने-चांदी की चमक खुब बढ़ी, लेकिन अगस्त के ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंचने के बाद सोने के रेट में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं चांदी औंधेमुंह गिरी है। अगर केवल दिल्ली सर्राफा बाजार की बात करें तो गुरुवार को सोने की कीमत 81 रुपये घटकर 50,057 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। इसी तरह चांदी भी 62,037 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। यानी सात अगस्त के रेट से सोना अभी भी करीब 6200 रुपये सस्ता है।

सात अगस्त के अपने ऑल टाइम हाई से जानें कितना सस्ता है सोना

धातु 12 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 7 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 50702 56254 -5552
Gold 995 (23 कैरेट) 50499 56029 -5530
Gold 916 (22 कैरेट) 46443 51529 -5086
Gold 750 (18 कैरेट) 38027 42191 -4164
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29661 32909 -3248
Silver 999 62797 Rs/Kg 76008 Rs/Kg -13211 Rs/Kg

आगे कैसी रहेगी चाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''मौजूदा त्योहारी सत्र में सोना व चांदी की कीमतें इसी दायरे में रहने की उम्मीद है। इनके भाव में निवेशकों व उपभोक्ताओं को कम उथल-पुथल देखने को मिलेगा।    उन्होंने यह भी कहा कि धनतेरस के पावन मौके पर आभूषण निर्माताओं को अच्छी त्योहारी बिक्री की उम्मीद है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,865 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था। चांदी 24.09 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी।

दिवाली पर सोना खरीदने का महत्व

दिवाली के दौरान सोना खरीदना धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है । दीवाली के दौरान सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इस दिन सोना खरीदने की रस्म घर में धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी को आमंत्रित करने के बराबर है। इसके अलावा, दिवाली के दौरान सोना खरीदने के लिए सबसे पसंदीदा आइटम सिक्के हैं। भारत में, दीपावली के लिए सोने के सिक्कों को विशेष रूप से ढाला जाता है, देवी लक्ष्मी सामने की ओर उभरी होती हैं और उनका प्रतीक श्री सिक्के के दूसरी ओर उभरा होता है। अन्य सिक्कों में, देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश, और वैकल्पिक रूप से देवी सरस्वती दोनों सोने के सिक्कों पर उभरी हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें