Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price reaches a record high near 39000 level on Thursday

39000 के करीब पहुंचा सोने के दाम, जानें आज का नया रेट

वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच डॉलर की तुलना में रुपये पर बने दबाव के कारण दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना गुरूवार को 150 रुपये चमककर 39 हजार की ओर बढ़ते हुये 38,970 रुपये...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 22 Aug 2019 04:17 PM
हमें फॉलो करें

वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच डॉलर की तुलना में रुपये पर बने दबाव के कारण दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना गुरूवार को 150 रुपये चमककर 39 हजार की ओर बढ़ते हुये 38,970 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। चाँदी भी 60 रुपये चढ़कर 45,100 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। 

स्थानीय बाजार के उलट विदेशों में सोने-चाँदी पर दबाव रहा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.24 प्रतिशत गिरकर 1,498.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1,504.60 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा।  

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी 0.71 प्रतिशत उतरकर 16.99 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। जसजस

स्थानीय बाजार में ग्राहकी सुस्त रहने के बीच सोना में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 150 रुपये की बढ़त लेकर 38,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। सोना बिटुर 170 रुपये की बढ़त लेकर 38,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 28,800 रुपये के भाव पर स्थिर रही। 

चाँदी हाजिर में 60 रुपये की मामूली बढ़त दर्ज की गयी और यह 45,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। भविष्य में कीमतों में तेजी की उम्मीद में चाँदी वायदा 145 रुपये चमककर 43,765 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 91 हजार और 92 हजार रुपये सैकड़ा के भाव स्थिर रहे।  

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम..... : 38,970 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम .......:  38,820 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम.....:  45,100 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम....: 43,765 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा...: 91,000 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा.: 92,000 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम.............:  28,800 रुपये

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें