Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price reached Rs 27597 in bullion markets today 20 april 14 carat gold price

Gold Price Today: आज सोना हुआ सस्ता, 27597 रुपये पर पहुंचा 14 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Price Latest 20th April 2021 : सर्राफा बाजारों आज 24 कैरेट सोने का भाव 47000 के पार चला गया है। आज 24 कैरेट सोना 418 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे 47,174 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Tue, 20 April 2021 04:40 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Latest 20th April 2021 : सर्राफा बाजारों आज 24 कैरेट सोने का भाव 47000 के पार चला गया है। आज 24 कैरेट सोना 418 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे 47,174 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी 416 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 68608 रुपये पर खुली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोना 46985 रुपये प्रति 10 ग्राम वहीं, 22 कैरेट का भाव 435211 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि 18 कैरेट सोने का रेट 35381 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 20 अप्रैल 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

 

धातु 20 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 19 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 47174 47592 -418
Gold 995 (23 कैरेट) 46985 47401 -416
Gold 916 (22 कैरेट) 43211 43594 -383
Gold 750 (18 कैरेट) 35381 35694 -313
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27597 27820 -223
Silver 999 68608 68894 Rs/Kg -286 Rs/Kg

यह भी पढ़ें: सर्राफा बाजार के बाद सोना-चांदी वायदा कीमतों में भी तेजी

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें