ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold Price on budget day Gold becomes cheaper bumper boom in silver price jumped by rs 3345 in bullian market

Gold Price Latest : बजट के बाद सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में बंपर उछाल, सर्राफा बाजार में आज इस भाव पर बिका गोल्ड

Gold Price Today 1st Feb 2021 :  बजट का असर आज सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव पर भी पड़ा। सरकार ने सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया तो सोने की चमक फीकी पड़ गई। 24 कैरेट सोना...

Gold Price Latest : बजट के बाद सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में बंपर उछाल, सर्राफा बाजार में आज इस भाव पर बिका गोल्ड
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 01 Feb 2021 03:02 PM
ऐप पर पढ़ें

Gold Price Today 1st Feb 2021 :  बजट का असर आज सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव पर भी पड़ा। सरकार ने सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया तो सोने की चमक फीकी पड़ गई। 24 कैरेट सोना 725 रुपये प्रति 10  ग्राम सस्ता हो गया। वहीं चांदी के रेट में भारी तेजी देखी गई। चांदी हाजिर 3345 रुपये प्रति किलो की छलांग के साथ 73071 रुपये पर पहुंच गई।  बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

यह भी पढ़ें: 11 बजट में पहली बार, बंपर उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 2300 से ज्यादा अंकों की छलांग, निफ्टी 642 अंक ऊपर

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 1 फरवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु 1 फरवरी जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 29 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 48668 49393 -725
Gold 995 (23 कैरेट) 48473 49195 -722
Gold 916 (22 कैरेट) 44580 45244 -664
Gold 750 (18 कैरेट) 36501 37045 -544
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28471 28895 -424
Silver 999 73071 Rs/Kg 69726 Rs/Kg 3345 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

भारत की सोने की मांग 35 प्रतिशत घटी

देश की सोने की मांग बीते साल यानी 2020 में 35 प्रतिशत से अधिक घटकर 446.4 टन रह गई। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। डब्ल्यूजीसी की 2020 की सोने की मांग के रुख पर रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन और बहुमूल्य धातुओं के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने के बीच सोने की मांग में गिरावट आई। डब्ल्यूजीसी के आंकड़ों के अनुसार बीते साल मूल्य के हिसाब से सोने की मांग में 14 प्रतिशत की गिरावट आई और यह घटकर 1,88,280 करोड़ रुपये रह गई। 2019 में मूल्य के हिसाब से सोने की मांग 2,17,770 करोड़ रुपये रही थी।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें