ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold Price Latest today Gold Silver prices rise before festive season

Gold Price Latest: सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव

Gold Price Today 9th October 2020: त्योहारी सीजन से पहले सोने-चांदी की चमक तेज होने लगी है। लगातार दूसरे दिन सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई। आज यानी 9 अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24...

Gold Price Latest: सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 10 Oct 2020 08:41 AM
ऐप पर पढ़ें

Gold Price Today 9th October 2020: त्योहारी सीजन से पहले सोने-चांदी की चमक तेज होने लगी है। लगातार दूसरे दिन सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई। आज यानी 9 अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 349 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 50357 रुपये पर खुला और 509 रुपये चढ़कर 50878 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी के रेट में आज 772 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। चांदी का हाजिर भाव (औसत)  61106 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। 

यह भी पढ़ें: कितने दिन में दोगुना या तीन गुना हो जाएगा आपका पैसा, बताएंगे ये फार्मूले

दिल्ली सर्राफा बाजार में भी तेजी का रुख

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 236 रुपये की तेजी के साथ 51,558 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।  एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी देते हुये कहा कि इससे पिछले दिन के कारोबार मे सोना 51,322 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 376 रुपये की तेजी के साथ 62,775 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो कीमत पिछले कारोबारी सत्र में 62,399 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। 

             त्योहारी सीजन से पहले सोने-चांदी की चमक तेज होने लगी है। लगातार दूसरे दिन सोने के भाव में तेजी दर्ज की जा रही है।                                                          -

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के कारण दिल्ली हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने में 236 रुपये की तेजी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,910 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 24.27 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।पटेल ने कहा कि अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर अनिश्चितता तथा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ी चिंताओं से डॉलर के कमजोर होने के कारण सोना मजबूत हुआ है। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 9 अक्टूबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

9 अक्टूबर को इस भाव पर बंद हुए सोना-चांदी

धातु 9 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 8अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 50878 50369 509
Gold 995 (23 कैरेट) 50674 50167 507
Gold 916 (22 कैरेट) 46604 46138 466
Gold 750 (18 कैरेट) 38159 37777 382
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29764 29466 298
Silver 999 61106 Rs/Kg 60334 Rs/Kg 772 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

सुबह का भाव

धातु 9 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 8अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 50718 50369 349
Gold 995 (23 कैरेट) 50515 50167 348
Gold 916 (22 कैरेट) 46458 46138 320
Gold 750 (18 कैरेट) 38039 37777 262
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29670 29466 204
Silver 999 60685 Rs/Kg 60334 Rs/Kg 351 Rs/Kg

सोना वायदा कीमतों में भी उछाल

              मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोना शुक्रवार को 525 रुपये की तेजी के साथ 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।                                                                                                                                                                                                                                                     5

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोना शुक्रवार को 525 रुपये की तेजी के साथ 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।   एमसीएक्स में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 525 रुपये यानी 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 15,556 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताज लिवाली से सोना कीमतों में तेजी आई। न्यूयार्क में सोने का भाव 1.34 प्रतिशत बढ़कर 1,920.50 डॉलर प्रति औंस हो गया। 

चांदी का वायदा भाव मजबूत

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में चांदी की कीमत शुक्रवार को 1,081 रुपये की तेजी के साथ 61,600 रुपये किलो हो गयी।   मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये चांदी की कीमत 1,081 रुपये यानी 1.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,600 रुपये किलो हो गयी। इसमें 16,770 लॉट के लिये कारोबार हुआ।  बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वाायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू मांग में तेजी की वजह से कारोबारियों की ताजा लिवाली थी। न्यूयार्क में चांदी की कीमत 2.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.45 डॉलर प्रति औंस बोली जा रही थी। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें