Gold Price Latest Gold prices rise before the wedding season silver also strong Gold Price Latest : शादियों के सीजन से पहले सोने के बढ़े भाव, 1225 रुपये मजबूत हुई चांदी, जानें आज का ताजा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Latest Gold prices rise before the wedding season silver also strong

Gold Price Latest : शादियों के सीजन से पहले सोने के बढ़े भाव, 1225 रुपये मजबूत हुई चांदी, जानें आज का ताजा भाव

Gold Price Today 5th April 2021 : शादी-विवाह के सीजन से पहले आज यानी 5 अप्रैल को सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला। सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट सोना 340 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 April 2021 05:31 PM
share Share
Follow Us on
Gold Price Latest : शादियों के सीजन से पहले सोने के बढ़े भाव, 1225 रुपये मजबूत हुई चांदी, जानें आज का ताजा भाव

Gold Price Today 5th April 2021 : शादी-विवाह के सीजन से पहले आज यानी 5 अप्रैल को सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला। सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट सोना 340 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, वहीं चांदी के भाव में 1225 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है।  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 5 अप्रैल 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु 5 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 1 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 45259 44919 340 Gold 995 (23 कैरेट) 45078 44739 339 Gold 916 (22 कैरेट) 41457 41146 311 Gold 750 (18 कैरेट) 33944 33689 255 Gold 585 ( 14 कैरेट) 26477 26278 199 Silver 999 64962 Rs/Kg 63737 Rs/Kg 1225 Rs/Kg

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में मामूली गिरावट, चांदी 216 रुपये टूटी

कमजोर वैश्विक रुख और सुस्त कारोबार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 15 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 44,949 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।   पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।   इसके अनुरूप चांदी का भाव भी 216 रुपये की गिरावट के साथ 64,222 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,438 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''सुस्त कारोबार के दौरान दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 15 रुपये की गिरावट आई।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,727 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 24.78 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोना 45078 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। वहीं, 22 कैरेट का भाव 41457 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि 18 कैरेट सोने का रेट 33944 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।  बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत में आगामी शादियों के सीजन को देखते हुए सोने की मांग बढ़ने की संभावना है। मार्च में सोने के आयात में 471 फीसदी का उछाल आया है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।