Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Latest Gold Price falls below rs 50000 in bullion market today

Gold Price Latest: आज सोना हुआ सस्ता, 50 हजार के नीचे आया रेट

Gold Price Today 29th December 2020: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली। सोने का हाजिर भाव एक बार फिर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया। देशभर के...

Gold Price Latest: आज सोना हुआ सस्ता, 50 हजार के नीचे आया रेट
Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Dec 2020 01:23 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 29th December 2020: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली। सोने का हाजिर भाव एक बार फिर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया। देशभर के सर्राफा बाजारों में  मंगलवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 152 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 49,985 रुपये पर खुला। जबकि चांदी 601 रुपये सस्ती होकर 67,141 रुपये प्रति किलो पर खुली। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 29 दिसंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...


धातु 29 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 28 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49985 50137 -152
Gold 995 (23 कैरेट) 49785 49936 -151
Gold 916 (22 कैरेट) 45786 45925 -139
Gold 750 (18 कैरेट) 37489 37603 -114
Gold 585 (14 कैरेट) 29241 29330 -89
Silver 999 67141 67742 Rs/Kg -601 Rs/Kg


IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें