Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Latest Gold Price fall in bullion market today 19th feb 22 Carat Gold sold At Rs 42290 Silver down by Rs 936

Gold Price Latest: सोने-चांदी के भाव में गिरावट, जानें आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड

Gold Price Today 19th Feb 2021 :  सोने-चांदी के भाव में आज भी गिरावट दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को भी सर्राफा बाजारों में 24 से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। इंडिया...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 Feb 2021 05:11 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 19th Feb 2021 :  सोने-चांदी के भाव में आज भी गिरावट दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को भी सर्राफा बाजारों में 24 से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 19 फरवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु 19 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 18 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 46101 46439 -338
Gold 995 (23 कैरेट) 45916 46253 -337
Gold 916 (22 कैरेट) 42229 42538 -309
Gold 750 (18 कैरेट) 34576 34829 -253
Gold 585 ( 14 कैरेट) 26969 27167 -198
Silver 999 68414 Rs/Kg 68700 Rs/Kg -286 Rs/Kg

यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की नई दवा, बोले-कुछ लोग दवाएं बनाते हैं व्यापार के लिए, लेकिन हमने दवा बनाई उपचार और उपकार के लिए

आज यानी शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव गुरुवार के मुकाबले 271 रुपये सस्ता होकर 46168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और 338 रुपये गिरकर 46101 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी 936 रुपये लुढ़क कर 67764 रुपये प्रति किलो के दर से खुली और 286 रुपये के नुकसान के सथ 68414 रुपये पर बंद हुई। आज 23 कैरेट सोने का रेट 45916 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेट सोने का भाव 42229 रुपये। जबकि, 18 कैरेट सोना 34576 रुपये तो 14 कैरेट सोना 26969 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 239 रुपये टूटा, चांदी में 723 रुपये की गिरावट

बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में गिरावट आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 239 रुपए टूटकर 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार बृहस्पतिवार को सोना 45,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 723 रुपये की गिरावट के साथ 67,370 रुपये प्रति किलो पर आ गयी। बहुमूल्य धातु का पिछला बंद भाव 68,093 रुपये प्रति किलो था।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,774 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 26.94 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें