Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Latest Gold fell by rs 318 and silver prices by 177 in bullion market

Gold Price Latest: सोना-चांदी के गिरे भाव, चेक करें आज के ताजा रेट्स

Gold Price Today 2, Aug 2021 :  अगस्त के पहले  कारोबारी दिन सोमवार को सोना-चांदी दोनों के भाव में गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को सर्राफा बाजारों में सोना 318 रुपये सस्ता होकर 48105 रुपये...

Gold Price Latest: सोना-चांदी के गिरे भाव, चेक करें आज के ताजा रेट्स
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीMon, 2 Aug 2021 12:42 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 2, Aug 2021 :  अगस्त के पहले  कारोबारी दिन सोमवार को सोना-चांदी दोनों के भाव में गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को सर्राफा बाजारों में सोना 318 रुपये सस्ता होकर 48105 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला तो वहीं, चांदी के रेट में 117 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। आज चांदी 67936 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है। इस गिरावट के साथ ही सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से  करीब 8149 रुपये सस्ता है। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक सर्राफा बाजार में शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को  23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 48105 रुपये रह गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 44064 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 36079 रुपये और 14 कैरेट का भाव 28141 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है।  बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 2 अगस्त 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु 2 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 30 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 48105 48423 -318
Gold 995 (23 कैरेट) 47912 48229 -317
Gold 916 (22 कैरेट) 44064 44355 -291
Gold 750 (18 कैरेट) 36079 36317 -238
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28141 28327 -186
Silver 999 67936 68113 -177


IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें