Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Latest Gold and silver prices fall again know the latest rate of October 23

Gold Price Latest: सोना-चांदी के भाव में फिर गिरावट, जानें 23 अक्टूबर का ताजा रेट

Gold Price Today 23rd October 2020: त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर है। सर्राफा बाजारों में आज सोना-चांदी दोनों सस्ता हो गए हैं। आज यानी 23 अक्टूबर को...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 Oct 2020 05:59 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 23rd October 2020: त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर है। सर्राफा बाजारों में आज सोना-चांदी दोनों सस्ता हो गए हैं। आज यानी 23 अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड 309 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 51041 रुपये के स्तर पर खुला और थोड़ा सुधार के साथ 51233 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी के हाजिर भाव में सुबह 699 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन बाद में यह 234 रुपये गिरकर 62545 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 75 रुपये गिरकर 51,069 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।   इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।   हालांकि, चांदी की कीमत 121 रुपये की तेजी के साथ 62,933 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले दिन बंद भाव 62,812 रुपये प्रति किलो रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोने का भाव तेजी दर्शाता 1,908 रुपये प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 24.72 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, 'डॉलर सूचकांक के ऊंचा रहने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर बाजार की अनिश्चितता से शुक्रवार को ऊपरी दायरे में सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव आया।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 23 अक्टूबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

23 अक्टूबर का बंद भाव

धातु 23 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 22 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 51223 51350 -127
Gold 995 (23 कैरेट) 51018 51144 -126
Gold 916 (22 कैरेट) 46920 47037 -117
Gold 750 (18 कैरेट) 38417 38513 -96
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29965 30040 -75
Silver 999 62545 Rs/Kg 62779 Rs/Kg -234 Rs/Kg

यह भी पढ़ें: हाजिर मांग के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी, कच्चा तेल हुआ सस्ता

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

सुबह का भाव

धातु 23 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 22 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 51041 51350 -309
Gold 995 (23 कैरेट) 50837 51144 -307
Gold 916 (22 कैरेट) 46754 47037 -283
Gold 750 (18 कैरेट) 38281 38513 -232
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29859 30040 -181
Silver 999 62080 Rs/Kg 62779 Rs/Kg -699 Rs/Kg

 

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें