Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Latest Gold again crosses 50000 silver becomes stronger in sarafa bazar

Gold Price Latest: सोने-चांदी के भाव में बदलाव, जानें आज का रेट

Gold Price Today 31st December 2020: साल 2020 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव एक बार फिर 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया। देशभर के सर्राफा बाजारों में...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Dec 2020 05:21 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 31st December 2020: साल 2020 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव एक बार फिर 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया। देशभर के सर्राफा बाजारों में गुरुवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 152 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 50123 रुपये पर खुला और 231 रुपये उछाल के साथ 50202 पर बंद हुआ। जबकि चांदी 186 रुपये महंगी होकर 67282 रुपये प्रति किलो पर खुली और 287 रुपये मजबूत होकर 67383 पर बंद हुई। वहीं 22 कैरेट सोना भी 212  रुपये तेज होकर 45985 रुपये पर पहुंच चुका है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

दिल्ली सर्राफा बाजा: Gold में 235 रुपये की बढ़त, चांदी 273 रुपये तेज

दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 235 रुपये की तेजी के साथ 49,675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।  इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव 49,440 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।  चांदी की कीमत भी 273 रुपये बढ़कर 67,983 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इससे पिछले दिन यह भाव 67,710 रुपये प्रति किलो था। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों के ही भाव लगभग अपरिवर्तित रहे। ये भाव क्रमश: 1,894 डालर प्रति औंस और 26.52 डालर प्रति औंस रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''मिलेजुले वैश्विक संकेतों और महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों के अभाव में सोने की कीमतों में सीमित दायरे में घट-बढ़ हुई। महामारी की आशंका को लेकर चिंताओं ने सर्राफा कीमतों की मजबूती को समर्थन प्रदान किया।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 31 दिसंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

31 दिसंबर का फाइनल रेट

धातु 31 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 30 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 50202 49971 231
Gold 995 (23 कैरेट) 50001 49771 230
Gold 916 (22 कैरेट) 45985 45773 212
Gold 750 (18 कैरेट) 37652 37478 174
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29368 29233 135
Silver 999 67383 Rs/Kg 67096 Rs/Kg 287 Rs/Kg

सुबह का भाव

धातु 31 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 30 दिसंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 50123 49971 152
Gold 995 (23 कैरेट) 49922 49771 151
Gold 916 (22 कैरेट) 45913 45773 140
Gold 750 (18 कैरेट) 37592 37478 114
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29322 29233 89
Silver 999 67282 Rs/Kg 67096 Rs/Kg 186 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें