ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेसGold Price Latest: सोने-चांदी की कीमत में बदलाव, देखें जीएसटी समेत 14 से 24 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Price Latest: सोने-चांदी की कीमत में बदलाव, देखें जीएसटी समेत 14 से 24 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी की तेजी अभी बरकरार है। आईबीजेए की रेट लिस्ट के मुताबिक आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले महंगा होकर 57288 पर खुला।

Gold Price Latest: सोने-चांदी की कीमत में बदलाव, देखें जीएसटी समेत 14 से 24 कैरेट गोल्ड का भाव
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 30 Jan 2023 01:16 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी की तेजी अभी बरकरार है। आईबीजेए की रेट लिस्ट के मुताबिक आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 99 रुपये महंगा होकर 57288 रुपये के रेट से खुला, वहीं चांदी 142 रुपये मजबूत होकर 68334 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।  सोना मंगलवार को 57362 रुपये के ऑल टाइम हाई पर था।

गौरतलब है कि सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव

आज 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 59006 रुपये पर है। सर्राफा बाजारों में चांदी जीएसटी समेत 70384  रुपये प्रति किलो पड़ेगी। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 58770 रुपये है। आज यह 57059 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 64647 रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 67200 रुपये के करीब पहुंच जाएगा।

22 कैरेट गोल्ड का भाव

22 कैरेट गोल्ड का भाव आज 52476 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब 3 फीसद जीएसटी के साथ इस सोने का भाव 54050 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 65200 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट 42966 रुपये प्रति 10  ग्राम है और जीएसटी के साथ इसका भाव अब 44254 रुपये हो गई है।75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 56200 रुपये पड़ेगा। वहीं 14 कैरेट सोने का भाव 33515 रुपये है। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो यह 34519 रुपये पर पहुंच जा रहा है। 

बजट से क्या है उम्मीद

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर वैभव सराफ ने बजट को लेकर उम्मीद जताई कि 2024 के आम चुनाव से पहले पेश होने वाला यह आखिरी बजट ग्रोथ ओरिएंटेड और टैक्स फ्रेंडली होगा। उन्होंने कहा, "हम इम्पोर्ट शुल्क में कमी की भी उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि मौजूदा बाजार में जहां सोने की कीमतें घरेलू स्तर पर सभी क्षेत्रों में उच्च स्तर पर हैं, संगठित और असंगठित क्षेत्रों के बीच मूल्य अंतर 5% से अधिक हो गया है और इसे काफी कम करने की आवश्यकता है। इसके अलावा डॉलर की उच्च विनिमय दरों के कारण घरेलू कीमतों और अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बीच मूल्य असमानता काफी अधिक है। क्षेत्रीय विकास पर अधिक बजट का प्राविधान करने से रोजगार की स्थिति में सुधार होगा। इससे बड़े शहरों की ओर आबादी का पलायन कम होगा और छोटे शहरों की अर्थव्यवस्थाओं के विकास में मदद मिलेगी। ये कदम हमारी अर्थव्यवस्था को किसी भी मंदी की स्थिति के लिए मजबूत करेंगे। इस बजट में जीएसटी संरचना का सरलीकरण करना भी व्यापार और उद्योग जगत के लिए फायदेमंद होगा।"

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।