Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Latest change in silver also spot price in bullion market on September 14

Gold Price Latest: सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव, जानें 14 सितंबर का ताजा भाव

Gold Price Today 14th September 2020:  सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली। आज देश भर के सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी दोनों गिरावट के साथ खुले। सोमवार को शुक्रवार के मुकाबले 24...

Gold Price Latest: सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव, जानें 14 सितंबर का ताजा भाव
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Sep 2020 05:17 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 14th September 2020:  सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली। आज देश भर के सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी दोनों गिरावट के साथ खुले। सोमवार को शुक्रवार के मुकाबले 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में मामूली गिरावट दर्ज की गई। सोने का हाजिर भाव आज 55 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51386 रुपये पर खुला बाद में यह 51394 रुपये पर बंद हुआ। वहीं 23 कैरेट सोना 51188 रुपये, 22 कैरेट सोना 47077 रुपये और 18 कैरेट सोना 38546 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बंद हुए। वहीं चांदी 198 रुपये नीचे खुली और 201 रुपये प्रति किलो गिरकर 65223 पर बंद हुई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 14 सितंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

14 सितंबर का फाइनल रेट

धातु 14 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 11 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 51394 51441 -47
Gold 995 (23 कैरेट) 51188 51235 -47
Gold 916 (22 कैरेट) 47077 47120 -43
Gold 750 (18 कैरेट) 38546 38581 -35
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30065 30093 -28
Silver 999 65223 Rs/Kg 65424 Rs/Kg -201 Rs/Kg

सोने के रेट में गिरावट के बावजूद विशेषज्ञों का कहना है कि सोने का दाम एक साल में 68 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पहुंचने की संभावना है। जबकि इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय कीमत 2450 डॉलर प्रति औंस पहुंच जाने की संभावना है जो अभी करीब दो हजार डॉलर प्रति औंस के करीब चल रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में कटौती और शेयर बाजार में ज्यादा जोखिम होने की वजह से निवेशक सोने के सबसे सुरक्षित निवेश के रूप में देख रहे हैं। साथ ही सोने ने रिटर्न के मामले में भी निवेशकों को निराश नहीं किया है और एक साल में 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

14 सितंबर का सुबह का रेट

धातु 14 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 11 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 51386 51441 -55
Gold 995 (23 कैरेट) 51180 51235 -55
Gold 916 (22 कैरेट) 47070 47120 -50
Gold 750 (18 कैरेट) 38540 38581 -41
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30061 30093 -32
Silver 999 65226 Rs/Kg 65424 Rs/Kg -198 Rs/Kg

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें