ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेसGold Price Latest: शादियों के सीजन के बीच सोने की लंबी छलांग, चांदी के भाव ने छुआ आसमान

Gold Price Latest: शादियों के सीजन के बीच सोने की लंबी छलांग, चांदी के भाव ने छुआ आसमान

Gold Price After Budget: सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में 779 रुपये की उछाल है। 23 कैरेट सोना (Gold) 776 रुपये महंगा हुआ है तो 22 कैरेट सोने के भाव में 713 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Gold Price Latest: शादियों के सीजन के बीच सोने की लंबी छलांग, चांदी के भाव ने छुआ आसमान
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 02 Feb 2023 12:25 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Gold Price Today:एमसीएक्स के बाद अब सर्राफा बाजार में सोने के भाव ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 58689 रुपये प्रति ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी 1805 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर 71250 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। इससे पहले आज एमसीएक्स पर 1.11 फीसद चढ़कर 58525 रुपये पर पहुंच गया है। चांदी ने भी 2.06 फीसद की छलांग लगाकर 71280 रुपये पर पहुंच गई है। एमसीएक्स पर सोने-चांदी का यह भाव क्रमश: 5 अप्रैल और 3 मार्च का वायदा है।

यह भी पढ़ें: बजट का प्रभाव: ₹65000 हो सकता है सोने का भाव, चांदी होगी और महंगी

सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में 779 रुपये की उछाल है। 23 कैरेट सोना 776 रुपये महंगा हुआ है तो 22 कैरेट सोने के भाव में 713 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 18 कैरेट सोने का भाव 584 रुपये चढ़ा है। गौरतलब है कि सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

अब 70000 लेकर जाएं बाजार

आज 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 60449 रुपये पर है। सर्राफा बाजारों में चांदी जीएसटी समेत 73387  रुपये प्रति किलो पड़ेगी। यह आज 71250 रुपये पर खुली। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 60207 रुपये है। आज यह 58454 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 66228 रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 69000 रुपये के करीब पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें: सोने के पीछे क्यों भाग रहे दुनिया भर के बैंक, 55 साल बाद खरीदा सबसे ज्यादा गोल्ड

22 कैरेट गोल्ड का भाव आज 53759 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब 3 फीसद जीएसटी के साथ इस सोने का भाव 55371 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 67000 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट 44017 रुपये प्रति 10  ग्राम है और जीएसटी के साथ इसका भाव अब 45337 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 58000 रुपये पड़ेगा। वहीं 14 कैरेट सोने का भाव 34333 रुपये है। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो यह 35362 रुपये पर पहुंच जा रहा है। 

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।