Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Latest 22 carat gold price reached 42643 rupees in bullion market rate today of 14 to 24 carat

Gold Price Latest : सोने-चांदी के रेट में बदलाव, 42545 रुपये पर पहुंचा 22 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Price Today 9th April 2021 : सर्राफा बाजारों आज यानी 9 अप्रैल को सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने कोमिल रहा है। सोना गुरुवार के मुकाबले आज भी महंगा हुआ है। शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 143...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 April 2021 05:33 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 9th April 2021 : सर्राफा बाजारों आज यानी 9 अप्रैल को सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने कोमिल रहा है। सोना गुरुवार के मुकाबले आज भी महंगा हुआ है। शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 143  रुपये प्रति 10 ग्राम ऊपर खुला और 35 रुपये की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।  वहीं चांदी के भाव में 289 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज हुई। पिछले छह कारोबारी दिन में सोना करीब 2300 रुपये तो चांदी 4300 रुपये से अधिक महंगी हुई है। 31 मार्च को सोना 44228 रुपये पर बंद हुआ था और चांदी 62727 रुपये पर।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोना 46260 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिका वहीं, 22 कैरेट का भाव 42545 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि 18 कैरेट सोने का रेट 34808 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।  बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 9 अप्रैल 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु 9 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 8 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 46446 46411 35
Gold 995 (23 कैरेट) 46260 46225 35
Gold 916 (22 कैरेट) 42545 42512 33
Gold 750 (18 कैरेट) 34835 34808 27
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27171 27150 21
Silver 999 66930 Rs/Kg 67219 Rs/Kg -289 Rs/Kg

कमजोर मांग से सोना-चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 56 रुपये की हानि के साथ 46,782 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी वायदा कीमत 552 रुपये की हानि के साथ 66,949 रुपये प्रति किग्रा रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 56 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,782 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,231 लॉट के लिए कारोबार किया गया।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 552 रुपये यानी 0.82 प्रतिशत की हानि के साथ 66,949 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 9,830 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,749.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था तो चांदी की कीमत 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.27 डॉलर प्रति औंस चल रहा थी।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें